(Online Office Meeting) ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग के दौरान कैमरा-रेडी दिखने के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

(Online Office Meeting)

(Online Office Meeting) ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग के दौरान कैमरा-रेडी दिखने के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

(Online Office Meeting) दुनिया के अधिकांश हिस्सों में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद भी वर्क-फ्रॉम-होम यानी घर से काम करने की व्यवस्था अभी भी चलन में है । वर्क-फ्रॉम-होम में अक्सर महिलाओं को ऑनलाइन मीटिंग में में शामिल होना पड़ता है।ऐसे में अपने सीनियर्स और अन्य सहकर्मियों पर छाप छोडऩे के लिए पेशेवर दिखना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए आज कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जानते हैं, जो आपको ऐसी मीटिंग्स के दौरान कैमरा-फ्रेंडली बनाने में मदद कर सकते हैं।

(Online Office Meeting) ग्लॉसी की जगह मैट फिनिश मेकअप लुक चुनें
ग्लॉसी मेकअप कैमरे के आगे आपको काफी चमकदार दिखा सकता है। इससे आप ऑफिस मीटिंग में अनप्रोफेशनल भी लग सकती हैं। ऑफिशियल मीटिंग्स में सोबर और एलिगेंट मेकअप लुक होना बेहद जरूरी होता है। यही वजह है कि ऐसी मीटिंग्स के लिए मैट फिनिश मेकअप सबसे अच्छा होता है। मैट फिनिश मेकअप आपको तुरंत कैमरा-फ्रेंडली दिखने में मदद कर सकता है और आप सबके बीच काफी आकर्षक दिख सकती हैं।
(Online Office Meeting) कंसीलर और फाउंडेशन जरूर लगाएं
अगर कोई जरूरी मीटिंग आ जाए और आपके पास बहुत कम समय हो तो कंसीलर आपको कैमरे के सामने बेदाग दिखने में मदद कर सकता है। आप अपने चेहरे के उन बिंदुओं पर कंसीलर लगा सकती हैं, जो कैमरे पर गहरे दिखाई देते हैं। कैमरा-फ्रेंडली लुक चुनते समय फाउंडेशन का इस्तेमाल भी जरूर करें। कंसीलर लगाने के बाद जब आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा और भी खूबसूरत नजर आएगी।
(Online Office Meeting) हल्का आई मेकअप करें
सूजी हुई आंखें और काले घेरे आपकी आंखों को सुस्त और अनिद्रा का रूप दे सकते हैं। ऐसे में खुद को कैमरा-फ्रेंडली बनाने के लिए लाइट आई मेकअप जरूर करें। इसके लिए आईलाइनर या काजल का इस्तेमाल करें। अगर आप इन दोनों आई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ मस्कारा भी लगा सकती हैं। इससे आपकी पलकें लंबी और खूबसूरत लगेंगी। इसके अलावा आप मीटिंग में बिल्कुल तरोताजा नजर आएंगी।
(Online Office Meeting) लाइट शेड की लिपस्टिक चुनें
कैमरा-फ्रेंडली मेकअप के लिए भी लिपस्टिक भी बहुत जरूरी है। इसके लिए डार्क शेड की लिपस्टिक की जगह लाइट शेड चुनें और सुनिश्चित करें कि आप ऐसे ग्लॉसी शेड का इस्तेमाल न करें जो आपको ज्यादा पार्टी लुक दे। पीच या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक आपको कैमरे पर ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अधिक पेशेवर दिखने में मदद कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU