Online betting ऑनलाइन सट्टा : 16 लोग गिरफ्तार इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाईल फोन, लैपटॉप का चार्जर, राउटर, एटीएम कार्ड बरामद.. देखिए वीडियो 

रमेश गुप्ता

Online betting : 16 लोग गिरफ्तार इनके कब्जे से लैपटॉप

Online betting रायपुर ..ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के सटोरियों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 18 सटोरिय गिरफ्तार पूछताछ के आधार पर दिल्ली में बैठे अन्य 16 सटोरियो को इंटर स्टेट ऑपरेशन चलाकर किया गया गिरफ्तार इन सटोरियों के कब्जे से 07 नग लैपटॉप, 28 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप का चार्जर, 02 नग राउटर, 01 नग एटीएम कार्ड बरामद किया गया है !

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 9,15,000/- रूपये बताया जाता है इसके अलावा इन सटोरियो के कब्जे से करोड़ो के सट्टा के हिसाब-किताब का 06 नग रजिस्टर जप्त किया गया है । पकड़े गए सटोरियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 365/22 तथा थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 323/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट क्रमशः के तहत् किया गया है ।

Online betting अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि 24 दिसंबर को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल सत्कार गली पास एक व्यक्ति लैपटॉप में महादेव एप के आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है।

जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सटोरियें को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बलराम पाठक निवासी नेवई जिला दुर्ग का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा बलराम पाठक के लैपटॉप को चेक करने पर उसके द्वारा महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

बलराम पाठक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथी फारूख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव, तुषार कुमार साहू जो वर्तमान में दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन पास पिल्लर नं. 722 की गली स्थित एक कमरे में उपस्थित है, के साथ मिलकर महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट मैच, लक्की-07, डक्कन टाईगर लाईक, कसिनो गेम में सट्टा संचालित किया जा रहा है।

24 दिसंबर को ही मुखबीर सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास एक व्यक्ति को मोबाईल फोन में महादेव एप का आईडी बनाकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम समीर खान निवासी दुर्ग का होना बताया।

Online betting टीम के सदस्यों द्वारा समीर खान के मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। समीर खान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथी राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह जो वर्तमान में दिल्ली के नवादा के फिटनेस जिम पास स्थित एक कमरे में उपस्थित है, के साथ मिलकर महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट मैच, फुटबॉल, लूडो, लक्की-07, डक्कन टाईगर लाईक, कसिनो गेम में सट्टा संचालित किया जा रहा है।

Online betting जिसकी सूचना दिल्ली में पूर्व से उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के 06 सदस्यीय टीम को दी गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली के उक्त दोनों स्थानों स्थित कमरों में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान थाना गंज के प्रकरण में नवादा मेट्रो स्टेशन पास स्थित कमरें में 08 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम फारूख रंगरेज, मोह. समीर, अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, संजय कुमार, तुषार नागदेव तथा तुषार कुमार साहू होना बताये इसके साथ ही नवादा फिटनेस जिम पास स्थित कमरे में भी 08 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राज साहनी, सतीश कुमार, रोहित लाल, राहुल कुमार, चंदन देवांगन, इम्तियाजुद्दीन, रितु सिंह एवं धनंजय सिंह होना बताये।

Online betting उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग लैपटॉप एवं विभिन्न मोबाईल फोन में महादेव एप में आईडी के माध्यम से ऑनलाईन लाईव सट्टा संचालित किया जा रहा था जिस पर उक्त 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर दिल्ली से रायपुर लाया गया।

सभी कुल 18 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग लैपटॉप, 28 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप का चार्जर, 02 नग राउटर, 01 नग एटीएम कार्ड एवं करोड़ों रूपये के सट्टा के हिसाब-किताब का 05 नग रजिस्टर जुमला कीमती लगभग 9,15,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में 09 सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 365/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा थाना गोलबाजार में 09 सटोरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 323/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

Online betting गंज थाना थाना में गिरफ्तार आरोपी

01. बलराम पाठक पिता सुभाष चंद्र पाठक उम्र 21 साल निवासी रिसाली मैत्री गार्डन के पास थाना नेवई जिला दुर्ग

02. फारूख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 28 साल निवासी संतराबाड़ी, जिला दुर्ग

03. मोह. समीर पिता इस्तार मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी कांटापाड़ा पदमपुर उड़ीसा

04. अभिमन्यु सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 20 साल निवासी सिकोला भाठा जिला दुर्ग

05. विवेक सिंह पिता धनी सिंह उम्र 19 साल निवासी सुपेला भिलाई जिला दुर्ग

06. दिलीप कुमार वर्मा पिता रामचिंज वर्मा उम्र 34 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग

07. संजय कुमार पिता सीताराम उम्र 28 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग

08. तुषार नागदेव पिता रमेश नागदेव उम्र 19 साल निवासी भार्गव नगर कटनी मध्य प्रदेश

09. तुषार कुमार साहू पिता राकेश साहू उम्र 19 साल निवासी पावरहाउस कैम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग

Online betting गिरफ्तार आरोपी (थाना गोलबाजार अपराध क्रमांक 323/22)
पकड़े गए आरोपी

01. समीर खान पिता हफीज खान उम्र 29 साल निवासी पचरी पारा जिला दुर्ग।
02. राज साहनी पिता दिलीप साहनी उम्र 23 साल निवासी नेहरू भवन रोड चिंगरी पारा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग।

03. सतीश कुमार पिता हरिशंकर प्रसाद उम्र 31 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग।

04. राहुल कुमार पिता राजनाथ राम उम्र 28 साल निवासी लालगंज चंदेवरा आजमगढ़ उत्तरप्रदेश।

05. रोहित लाल पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 32 साल निवासी कबीर मंदिर पास खुर्शीपार दुर्ग।

06. चंदन देवांगन पिता नंद कुमार देवांगन उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर वार्ड नं. 13 भिलाई दुर्ग।

07. इम्तियाजुद्दीन पिता अशरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी शर्मा आश्रम जोन 03, खुर्शीपार भिलाई जिला दुर्ग।

08. रितु सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 19 साल निवासी नेहरू नगर रोड सुपेला भिलाई दुर्ग ।

09. धनंजय सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर रोड चिंगरी पारा सुपेला भिलाई दुर्ग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU