Oil smugglers : मंदिर हसौद थाने से चंद कदम की दूरी में तेल तस्कर कर रहे है खुलेआम पेट्रोल – डीजल की चोरी, अवैध तरीके से प्रतिवर्ष तेल माफिया कमा रहे है करोड़ों रूपये

Oil smugglers :

चमन प्रकाश केयर

Oil smugglers : डिपो से निकलने वाली तेल के टैंकरों से चोरी का खेल कई वर्षों से जारी, तेल माफिया का थाना मंदिर हसौद पर सांठगाँठ होने का गंभीर आरोप

Oil smugglers :  रायपुर. Oil smugglers : राजधानी से पन्द्रह किलोमीटर और मंदिर हसौद थाने से महज चंद कदम की दुरी पर शासन- प्रशासन की मिलीभगत कहे या उनकी नाक के नीचे आम जन जीवन की जान जोखिम में डालकर पेट्रोल – डीजल बम से कैसे खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है |

Oil smugglers : इसका आज हम आपको ताज़ा उदहारण बताने जा रहे है, हमारी टीम को मिल रही लगातार की शिकायतों की पड़ताल करने ग्राहक बनकर सुबह से ग्राउंड जीरों में चप्पल और गमछा लिए हुए ग्रामीण वेशभूषा में गये, तो दिनभर की हमारी पड़ताल और स्टिंग ऑपरेशन में कई चौकाने वाले नज़ारा हमारे ख़ुफ़िया कैमरे में कैद हो गये |

Oil smugglers : मंदिर हसौद के गुजरा फाटक से एच पी और इन्डियन ऑइल तेल डिपो के पेट्रोल-डीजल के टैंकरों से तेल माफियाओं के द्वारा बेधड़क बिना फायर सुरक्षा उपकरण के टैंकरों से बड़े ही शातिर तरीके से कटिंग (चोरी) कर आम जन जीवन को जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है |

Oil smugglers : दरअसल, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में करीब आठ – दस ऐसे तेल माफिया है, जिन्होंने पेट्रोल – डीजल के टैंकरों की कटिंग में कई वर्षो से सक्रिय है | इन तेल तस्करों ने अपने इस गोरख धंधे से करोडो रूपये की असामी खड़ा कर लिए है | तेल तस्करों की सांठगाठ इस कदर हावी है कि पुलिस और शासन प्रशासन बौने साबित हो रही है |

आर आई टी कालेज के सामने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मंदिर हसौद गोदाम के पीछे खाली जगह पर तेल तस्कर रामेश चन्द्र (रामा) परेड़ा के अड्डे में ग्राहक बनकर गये |

वहां पर मौजूद तेल तस्कर दीप्ती रंजन परेडा उर्फ़ टुल्लू और सुब्रजीत मुदली उर्फ़ डूल्लू मिला इस दौरान भरी हुई एक डीजल टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल कटिंग की जा रही थी | वहीं जब हमने खरीदने दो सौ लीटर डीजल खरीदने की बात कही इस पर तस्करों ने प्रति लीटर डीजल की कीमत 85 रूपये की दर में डीजल देने की सौदा हुई |

Oil smugglers :  जब हमने यह भी पूछा कि क्या इससे भी अधिक दो हजार लीटर डीजल भी मिल जायेगा ? इस पर तेल तस्कर दीप्ती रंजन परेडा उर्फ़ टुल्लू और सुब्रजीत मुदली उर्फ़ डूल्लू ने कहा कि दो सौ क्या जितना चाहो उतना डीजल – पेट्रोल किसी भी समय देने की बात कही | इस पुरे बात की ऑडियो – वीडियो रिकार्डिंग हमारे पास सुरक्षित है |

जब हमने थाना मंदिर हसौद में शिकायत करने की बात कही तो तेल माफिया दीप्ती रंजन परेडा उर्फ़ टुल्लू ने धौंस दिखाते हुए कहा कि पुलिस थाना मंदिर हसौद के प्रत्येक पुलिसकर्मी को पता है कि हम कब से इस अवैध कारोबार को कर रहे है |

बेहतर होगा जो भी हमारे इस अवैध कारोबार के बारे में जानकारी लेना है तो पुलिस थाना के हर एक स्टाफ सब कुछ बता देंगे | रही बात हमारे धंधे को नुकसान की तो पुलिस थाना से लेकर सब सेट है कुछ कार्यवाही नही होने की बात कही|

Oil smugglers : हमारी पड़ताल के दौरान कई अन्य खाद्य विभाग, क्षेत्रीय अधिकारियों सहित कई पत्रकारों, और राजनीती से जुड़े लोगों के नाम के बारे में जानकारी मिली है जिनको तेल माफियाओं के द्वारा हर महिने लिफाफा पहुँचाया जाता है |

इसके अलावा कई बार तेल माफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जब अधिकारी और पुलिस वालों पर दबाव बनती है तो सिर्फ दिखावे के नाम पर थोड़ी-बहुत पेट्रोल – डीजल बरामद कर खानापूर्ति की जाती है |

Oil smugglers : जबकि इन तेल तस्करों ने कई जगहों पर निजी एवं किराये पर मकान – दुकान लेकर पेट्रोल – डीजल के कई हजार लीटर अवैध रूप से भण्डारण कर रखे है | इस पर शासन- प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा बड़ी कार्यवाही नही करने की वजह से शासन को करोड़ों रूपये राजस्व की क्षति हो रही है |

थाना मंदिर हसौद से कुछ कदम की दूरी पर रिंग रोड नम्बर एक के किनारे पर तेल तस्कर रामेश चन्द्र (रामा) परेड़ा ने तीन अलग- अलग जगहों पर अवैध पेट्रोल- डीजल का भण्डारण कर रखे है | इसकी भी रिकार्डिंग हमारे पास सुरक्षित है | बिना संरक्षण के इतने वर्षो से सक्रिय गिरोह पर पुलिस थाना और अधिकारियों के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नही होना कई सवाल को जन्म देता है |

 इसके अलावा गुजरा फाटक से रायपुर रोड में करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर रिंग रोड नम्बर एक के किनारे स्थित नीरज यादव का ढाबा है जहाँ सिर्फ नाम का ढाबा है, लेकिन काम चोरी छिपे डीजल – पेट्रोल की चोरी (कटिंग) की जाती है | उस ढाबे में जब हमने में दबिश दिए तो वहां मौजूद ढाबा के कर्मचारी ने बड़े- बड़े प्लास्टिक के जर्किन में कई मोटर सायकल में पेट्रोल डाल रहे थे |

जैसे ही ढाबा के कर्मचारियों ने हमें देखा तो हडबडा गये, और पेट्रोल से भरे डिब्बे को ढाबा के पीछे तेल टैंकर को खाली बनाये हुए शेड में छिपा दिये | वहीं ढाबे में मौजूद एक बूढी महिला ने हमें देखते ही अपनी आपा खो गयी और कई भद्दी- भद्दी अश्लील गाली गलौच देने लगी |

 

इसी समय ढाबे के पीछे बने शेड से एक पेट्रोल टैंकर बहार निकल रही थी | बताया जाता है कि उक्त नीरज ढाबा में अवैध पेट्रोल- डीजल के कारोबार में कई सालों से लिप्त है | मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ढाबे में कई हजार पेट्रोल – डीजल अवैध रूप रखे होने की बात भी सामने आयी है |

एक पुख्ता जानकारी के मुताबिक दो – तीन ऐसे बड़े तेल तस्कर जो प्रतिदिन 80 रूपये लीटर की दर से चार- पांच हजार लीटर पेट्रोल -डीजल खरीदकर एक लीटर में पांच से दस रूपये की अतिरिक्त कमाई कर बेचते है |

ऐसे में यदि आंकड़ा लागाये जाए तो 30 से 50 हजार रूपये प्रतिदिन की अवैध कमाई तेल तस्कर में लिप्त कारोबारी करते है | आगे हम इस ख़बर जुड़े और खुलासा करेंगे |

वर्सन

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

कहीं शिकायत मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही की जाती है | इसके अलावा कई बार समय- समय पर थाना पुलिस के द्वारा जप्ती ज्वलनशील पदार्थो को लेकर परिवहन करने वालों पर भी कार्यवाही करते है | रही बात जिस तरह के आरोप तेल तस्कर के द्वारा थाना पुलिस पर लगाये है वह झूठ और बेबुनियाद आरोप है |

वीरेंद्र चंद्रा, थाना प्रभारी मंदिर हसौद   

Commonwealth Games : 19 साल की उम्र में बने भारत के ‘गोल्डन बॉय बने जेरेमी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU