Occasion Of Jan Shatabdi : स्वर्गीय बिसाहू दास के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन शताब्दी के पावन अवसर पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें याद किया गया
Occasion Of Jan Shatabdi : सक्ती – नगर के स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यान परिसर में स्वर्गीय बिसाहू दास जी के आदम कद प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर माल्यार्पण कर जन शताब्दी के पावन अवसर पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें याद किया गया1 अप्रेल को स्व
Occasion Of Jan Shatabdi : बिसाहू दास महन्त का विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्राम सारागांव में जन्म हुआ था और स्वर्गीय बिसाहू दास मान जी तो दर्द गरीबों के मसीहा थे और उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे आज छत्तीसगढ़ की पहचान बिसाहू दास महंत जी के नाम से भी जाना जाता है उक्त विचार शहर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दादू जायसवाल
ने कहा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि गरीबों के प्रति उनका स्नेह और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बिसाहू दास जी सतत प्रयत्न रहते विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन भाई महबूब पिंट्र ठाकुर पार्षद घनश्याम जायसवाल

तुषार जायसवाल ने जन्म शताब्दी के अवसर पर बिसाहू दास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न जो उन्होंने देखा था जो साकार हुआ है किसानों की समृद्धि के लिए आजीवन प्रयास रत रहे नहरों का विस्तार कर खेतों में हरियाली जो आज लहलहा रही है यह उन्हीं की देन है