OBC General Assembly : नवनियुक्त मीडिया प्रभारी यशोदा यादव ने दी ओबीसी महासभा की वृहद बैठक की जानकारी

OBC General Assembly :

अनिता गर्ग

OBC General Assembly : नवनियुक्त मीडिया प्रभारी यशोदा यादव ने दी ओबीसी महासभा की वृहद बैठक की जानकारी

OBC General Assembly : धरमजयगढ़/ छाल . सुश्री यशोदा यादव नवनियुक्त मीडिया प्रभारी ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम के निर्देशानुसार संभाग उपाध्यक्ष चैतु साहू एवं जिला अध्यक्ष नंद लाल चंद्रा सहमति से दिनाँक 3/9/22 को ओबीसी महासभा जिला संरक्षक डॉ वासु देव यादव के निवास पर ओबीसी महासभा की एक वृहद बैठक हुई जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तृत रुप से चर्चा परिचर्चा की गई !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
OBC General Assembly : जिसमे मुख्य रुप से यह बात उभर कर आई कि छत्तीसगढ भूपेश सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण की स्वीकृति दिए जानें के वावजूद कतिपय लोगों द्वारा हाई कोर्ट से इस आदेश के खिलाफ़ स्टे ऑर्डर ले लिया गया और पुरा छत्तीसगढ ओबीसी समाज मात्र मूक दर्शक बन कर देखता रहा । यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है । इस भयंकर भूल को सुधारने हेतु ओबीसी महासभा को जल्द से जल्द सड़क पर उतरना होगा ।

एडू पुल से धरमजयगढ़ व घरघोडा रोड की दुर्दशा पर भी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद की भर्तसना करते हुए इस पर भी तत्काल करवाई करने की बात रखी गई।

OBC General Assembly : प्रमुख वक्ताओं में अंबेडकर क्रेडा अधिकारी रायगढ़, छाल के पोर्ते , नेताम , बि डी सी संत राम , नंद लाल चंद्रा , डॉ यादव महिला मोर्चा की सुनिता , यशोदा व सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नी लाल इत्यादि ने अपने सरगरगर्भित विचार रखे ।

वक्ताओं में इस बात को ले कर काफी क्षोभ था कि बजरंग दल,विश्व हिंदु परिषद,शिव सेना, गौ रक्षा दल, आरएसएस, हिन्दू युवा वाहिनी, राम सेना, गायत्री परिवार, आर्य समाज व करणी सेना इत्यादि में 65% से अधिक ओबीसी समाज की सक्रियता है किंतु न्यायलय में जज, सरकारी वकील, यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, लेक्चरर, शासन में सचिव, आईएएस, आईपीएस, डीप्टी कलेक्टर, डी एस पी, बड़ी बड़ी कंपनियों में सीएमडी, डायरेक्टर, जनसंख्या के अनुपात में विधायक, सांसद, मंत्री , मीडिया में मालिक, संपादक , ब्यूरो चीफ नहीं है।

एक भी बड़ा बिजनेस मैन नही है। ओबीसी समाज ने कभी सोचने की जहमत नहीं उठाई है कि अपने समाज की इतनी दुर्गति क्यों है और इससे निकलने के रास्ते क्या क्या हो सकते हैं क्यों नहीं शर्म आती है हमे अपनी इस नाकाबिलियत पर।

कार्यक्रम के अंत में महिला मोर्चा संभाग उपाध्यक्ष अंसुईया निषाद, जिला अध्यक्ष पुष्पा निषाद, तहसील सचिव सुनिता महन्त, , सुमित्रा बाई , राजेश्वरी साहु, श्रीमंत राव मेश्राम, शौकी लाल, परमेश्वर राठिया , रामजीवन महन्त, सीमा साहू योगेश राठौर, व राम चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया की गरिमामय उपस्थिति में पुष्पा निषाद को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा,मोंगरा निषाद को महिला मोर्चा का ब्लॉक सचिव छाल, कविता केंवट को तहसील अध्यक्ष छाल, सीमा साहु को कोषाध्यक्ष छाल, व भोजेश्वर राठिया को ओबीसी महासभा का तहसील कोषाध्यक्ष छाल व संजय प्रजापति को सहसचिव छाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Hapkido korean martial arts बलौदाबाजार हापकिडो कोरियन मार्शल आर्ट एसोसिएशन का गठन

इसके साथ ही संभाग उपाध्यक्ष व अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ यादव द्वारा सभा समापन की घोषणा कर दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU