OBC & EWS ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का डाटा परीक्षण करने कलेक्टरों को निर्देश 

OBC & EWS

OBC & EWS ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का डाटा परीक्षण करने कलेक्टरों को निर्देश 

OBC & EWS रायपुर !  छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के संबंध में डाटा परीक्षण करने के लिए कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
OBC & EWS सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी कलेक्टरों को उनके जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के डाटा की जानकारी की प्रविष्टि आवश्यक रूप से छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के पोर्टल में सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए हैं।

OBC & EWS उन्होंने कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में जानकारी दी है कि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के संबंध में आयोग का पोर्टल आज 16 सितंबर से फिर से खोला जा रहा है।

OBC & EWS  अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए इन वर्गों के जिन व्यक्तियों ने आयोग के पोर्टल में अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, उनके लिए पंजीयन का यह अंतिम अवसर है।


OBC & EWS  दरअसल राज्य में कुछ स्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग की अनुमानित जनसंख्या के अनुरूप डाटा प्राप्त नहीं हुए हैं। इसमें अपेक्षित प्रगति हेतु कलेक्टरों को जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के डाटा की जानकारी आयोग के पोर्टल में आवश्यक रूप से दर्ज कराने कहा गया है।

Massive cleanup drive त्रिपुरा स्टेट रायफल के जवानों ने अस्पताल परिसर में चलाया वृहत सफाई अभियान….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU