You are currently viewing NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़ा 2022 प्रतियोगिताओं का आयोजन
NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़ा 2022 प्रतियोगिताओं का आयोजन

NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़ा 2022 प्रतियोगिताओं का आयोजन

उमेश कुमार डहरिया

NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़ा 

NTPC Korba कोरबा एनटीपीसी । एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए दिनाक 14-29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

NTPC Korba हिन्दी पखवाड़ा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस वर्ष एनटीपीसी कोरबा के जन-जन तक हिन्दी भाषा के उपयोग के संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से कर्मचारियों एवं उनके परिजनो की सहभागिता के लिए निबंध लेखन, सुलेख प्रतियोगिता, श्रुतलेखन, टिप्पण, हिन्दी गीत एवं लोक गीत जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

NTPC Korba इन प्रतियोगिताओं में न केवल कर्मचारियों अपितु कर्मचारियों के परिजनो, महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं पखवाड़े के उद्देश्य को सफल किया।

NTPC Korba हिन्दी भाषा के प्रसार – प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए, एनटीपीसी कोरबा के मुख्य महाप्रबंधक  पी एम जेना ने यह संदेश दिया कि “हिंदी हमारी संस्कृति एवं हृदयों से जुड़ी भाषा है ।

यह विशाल भारत की एकता का सूत्र तथा सभी भाषाओं के बीच एक सेतु है । परियोजना स्तर पर हिंदी के प्रगामी प्रयोग को गति प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं ।

NTPC Korba  सरकारी कार्यों के निष्पादन में हमें हिंदी के सहज और सरल शब्दों का प्रयोग करते हुए इसे आगे बढ़ाना है । हम अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करें | वही देश आज विकसित वर्ग में हैं, जिन्होंने अपनी भाषा को अपनाया है

हिन्दी भाषा के अधिकतम उपयोग को सुदृढ़ करने के लिए कोरबा परियोजना में संयंत्र परिसर एवं टाउनशिप में राजभाषा प्रतिज्ञा, हिन्दी संदेश, हिन्दी भाषा पे विभिन्न उल्लेख, इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है।

एनटीपीसी कोरबा राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार के हेतु प्रतिबद्ध है एवं हिन्दी भाषा को अधिकतम उपयोग के लिए निरंतर कार्यरत है।

Leave a Reply