Notice सिर्फ नोटिस पे नोटिस….कार्यवाही जीरो, आयुक्त ने थमाई सफाई ठेकेदारों को नोटिस

Notice

Notice सफाई व्यस्था चरमराई

Notice राजनांदगांव ! शहर में चरमराई हुई सफाई व्यस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाई ठेकेदारों को एक बार फिर से नोटिस थमाई हैं , बावजूद इसके सफाई व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं हुआ l

Notice पार्षद गगन आईच ने निगम प्रशासन के क्रियान्वयन व्यवस्था पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा हैं कि सफाई ठेकेदारों को सिर्फ और सिर्फ नोटिस ही थमाई जाती हैं कार्यवाही के नाम पर बिल्कुल शून्य हैं !

Notice सबसे उल्लेखनीय तथ्य यह हैं कि शहर मेँ अभी कांग्रेस समर्थित पार्षद वाले वार्डों में सफाई ठेका बेरोकटोक चल रही हैं, सफाई अव्यवस्था को लेकर उन वार्डों की स्थिति काफ़ी दयनीय हो गयी हैं, वार्डवासियो द्वारा हर जगह शिकायतों का अम्बार लगा हुआ हैं नतीजा यह हैं कि ना तो वहाँ सफाई व्यवस्था सुधर पा रही हैं और ना ही सफाई ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही हो पा रही हैं l

गगन आईच ने आगे कहा हैं कि हाल ही में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित ठेकेदारों को नोटिस दिया हैं , परंतु ये नोटिस सिर्फ दिखावा साबित हो रही हैं, क्योंकि सम्बंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही का ना होना इस बात का परिचायक हैं कि सत्ता सरकार का अनाधिकृत दबाव और हस्तछेप इतना अधिक हैं कि सम्बंधित ठेकेदारों पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं l सफाई ठेकेदार महापौर के संरक्षण एक तरह से निगम के गोदपुत्र की तरह कार्य कर रहें हैं ,उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं हैं l

ALSO READ : Notice सिर्फ नोटिस पे नोटिस….कार्यवाही जीरो, आयुक्त ने थमाई सफाई ठेकेदारों को नोटिस

भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव –

गगन आईच ने बताया कि सत्ता के दबाव मेँ निगम प्रशासन द्वारा भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा हैं क्योंकि उनके वार्ड मेँ ना तो पार्षदों की सुनी जाती और ना ही जनता की l निगम द्वारा शिकायत निवारण शिविर तो नाम मात्र का लगाया जाता हैं वहाँ तो वहीं होता हैँ जो पहले से तय होता हैं l

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU