(Non-Government School) अशासकीय विद्यालय संचालक संगठन ने की वीडियो कॉलिंग पर चरणदास महंत से चर्चा

(Non-Government School)

(Non-Government School) सक्ती जिला अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने की आरटीई की लंबित राशि की मांग….

(Non-Government School) सक्ती !   जिला अशासकीय विद्यालय संगठन जिला शक्ति ने लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल सकती में आज 17 फरवरी को विशेष बैठक आयोजित की.

उक्त बैठक में विशेष तौर पर 2019 से पूर्व की एवं 2020-21 की लंबित राशि पर चर्चा की गई. बैठक में नरेश गेवाडीन जी के माध्यम से संचालक गणों ने छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष  चरणदास महंत  से चर्चा की. महंत  ने संचालक गणों को मुलाकात हेतु आमंत्रण दिया.

(Non-Government School)  इसके पश्चात सभी संचालक गण ने जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर महोदया श्रीमती अनूप राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा . ज्ञापन में मुख्य रूप से आर. टी. ई. की सत्र 2019 तक की लंबित राशि की मांग, 2019-20 की लंबित राशि , साथ ही साथ 2021-22 एवं 22- 23 की आर. टी. ई. की राशि संबंधित ज्ञापन दिया गया.

बैठक में विशेष रुप से नरेश गेवाडीन विजय लॉरेंस सेंट थॉमस स्कूल मालखरौदा अध्यक्ष अशासकीय प्रबंधक संघ जिला सक्ती, योगेश साहू अनुनय कान्वेंट स्कूल शक्ति , एसएम चंद्रा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल डबरा. अनिल दरयानी जेबी डीएवी स्कूल सक्ती , टी.पी. उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस लिटिल फ्लावर स्कूल शक्ति, नितिन सोनी गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती , घनश्याम टंडन, आकाश साहू, आरएन त्रिपाठी, किरितराम सोनवानी. रामकृष्ण साहू, एल एल राज राधा कृष्ण, नारायण डनसेना दिशा पब्लिक स्कूल चरोदी . राधेश्याम चंद्रा. लीलाधर चंद्रा. संतोष कुमार रत्नाकर, अशोक चंद्रा . सोमेश्वर जयसवाल, शिव सिदार , सुरेश सिदार सहित बड़ी मात्रा में बड़ी संख्या में संचालक गण उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU