No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

भानुप्रतापपुर। No confidence motion जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष खिलाफ सदस्य लामबंद होकर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत कर दिए हैं।

No confidence motion जिसमें जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष बृजबति मरकाम तथा उपाध्यक्ष सुनाराम तेता के खिलाफ 12 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।

सदस्यों ने दस्तखत कर जिला कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ को आवेदन प्रस्तुत कर दिया है।

No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

No confidence motion दिए गए आवेदन मे जनपद सदस्य ने स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख भी किया है कि अब अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष अब जनपद सदस्यों का विश्वास खो चुके हैं।

also read : SDM के ततपरता से ग्रामीणों को मिला मुआवाज़ा राशि

अब No confidence motion के बाद अब भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर से मौसम से भी कहीं ज्यादा गर्म होते हुए नजर आने लगी। जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित किए गए हैं।

No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

No confidence motion हालांकि गैरदलीय आधार पर हुए इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने अपना समर्थन सदस्यों को दिया था। यहां कुल 14 जनपद सदस्य हैं !

जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में भाजपा समर्थित पांच से छह सदस्य बताए जा रहे हैं, जबकि शेष सदस्य कांग्रेस समर्थित के रूप में गिने जाते हैं !

also read : Sanjay Ward में पिछले 5 दिनों से नाला बनाने के नाम पर road closed

किंतु कांग्रेस के पर्याप्त बहुमत होने के बाद भी जिस तरह से सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया है !

उसे लेकर कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि भानुप्रतापपुर मे कांग्रेस की राजनीति का माहौल मौसम से भी ज्यादा गर्म नजर आ रहा है।

जनपद पंचायत के राजनीति किस करवट बैठेगा तथा कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत होने के बाद क्या अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा पाते हैं यह आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो पाएगा।

जनपद सदस्यों ने पत्रकारों को बताया अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सदस्यों से उपेक्षा की जाती है। कोई भी बैठक एवं निर्माण कार्यों में पूछा नहीं जा रहा है।

जनपद सदस्यों ने बताया सभापति बनाया गया है किंतु सभापति का भी पूछ परक नहीं हो रहा है।

उन्होंने जनपद के इंजीनियरों पर भी आरोप लगाया है कहा निर्माण कार्य में सत्यापन के लिए बार-बार घुमाया जाता है जबकि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कहने पर एक बार में सत्यापन किया जाता है।

इन्हीं सब कारणों से हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU