You are currently viewing Nizat Abhiyaan निजात अभियान के अंतर्गत रामलीला मैदान बालकोनगर में विशाल बाईक रैली निकाल कर किया गया जागरूकता कार्यक्रम 
Nizat Abhiyaan निजात अभियान के अंतर्गत रामलीला मैदान बालकोनगर में विशाल बाईक रैली निकाल कर किया गया जागरूकता कार्यक्रम 

Nizat Abhiyaan निजात अभियान के अंतर्गत रामलीला मैदान बालकोनगर में विशाल बाईक रैली निकाल कर किया गया जागरूकता कार्यक्रम 

उमेश डहरिया

Nizat Abhiyaan 1000 मोटर साइकिल एवं 50 आटो रिक्शा के साथ लोकनृत्य , नाटक मंचन के साथ निजात जागरूकता रैली


Nizat Abhiyaan कोरबा !  पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ निजात “ अभियान के तहत दिनांक 23.09.22 को रामलीला मैदान बालकोनगर में बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संतोष सिंह , पुलिस अधीक्षक कोरबा , अध्यक्षता , अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , विशेष अतिथि हरीनंदन शर्मा , प्रबंधक बालको कम्पनी , योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा की उपस्थिति में निजात कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाला गया ।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/
Nizat Abhiyaan रैली को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहा की निजात अभियान को पूरे ज़िला में सभी लोगों के प्रयास से सफल बना सकते है , नशा एक सामाजिक बुराई है , जिसे मिलकर प्रयास करे तो समाप्त किया जा सकता है , सभी धार्मिक , सामाजिक संगठन से लेकर गांव गांव तक निजात अभियान को लेकर जाना है , कुछ लोगों को नशा से निजात मिल जाये जिससे परिवार खुशहाल हो तो हमारा प्रयास सफल रहेगा ।

Nizat Abhiyaan उपरोक्त अतिथियों के द्वारा रामलीला मैदान बालकोनगर में 1000 मोटर सायकल , 50 आटो रिक्शा , झांकी , पंथी , कर्मा नृत्य , सांस्कृतिक नृत्य , नाटक नुक्कड़ , को झण्डा दिखाकर रवाना किये जिसमें बालको थाना प्रभारी विजय चेलक एवं टीम द्वारा कुशल नेतृत्व में विशाल बाईक रैली आयोजन किया ।


Nizat Abhiyaan इस कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल द्रिवेदी , इंटक नेता जय यादव, सुमन्त सिंह , पवन शर्मा , प्रफुल तिवारी, पप्पू खान , राजीव शर्मा , प्रभाकर राव , नरसिम्हा राव सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।
बाईक रैली बालको से प्रारंभ होकर आईटीआई चौक- कोसाबाड़ी – निहारिका – घण्टाघर – बुधवारी बाज़ार – cseb चौक – टी पी नगर चौक – सोनालिया चौक – पुराना बस स्टेंड – सीतामढ़ी कोरबा में समापन हुआ ।

Korba latest news today मासूम की किडनी में फैल चुका था इंफेक्शन, एनकेएच में मिली नई जिंदगी

Leave a Reply