3 July, ‘कन्हैयालाल के बाद अब तेरी बारी…’, मशहूर स्टार Niharika Tiwari को मिली गला काटने की धमकी

'कन्हैयालाल के बाद अब तेरी बारी...',मशहूर स्टार Niharika Tiwari को मिली गला काटने की धमकी
  1. ‘कन्हैयालाल के बाद अब तेरी बारी…’,मशहूर स्टार Niharika Tiwari को मिली गला काटने की धमकी

  2. जाने माने चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ की एक्स प्रतियोगी Niharika Tiwari

जाने माने चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ की एक्स प्रतियोगी Niharika Tiwari को गला काटने की धमकियां प्राप्त हो रही

Also read : https://jandhara24.com/news/104448/the-dreaded-murderer-was-beaten-to-death-for-being-called-a-crime-breaking-girl-know-how-the-killer-was-caught/

हैं। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने Niharika Tiwari को सोशल मीडिया पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है।

Also read : https://jandhara24.com/news/104432/another-accident-happened-in-spicejets-plane-the-emergency-landing-of-a-smoke-filled-flight-was-stuck-on-the-air/

दरअसल, Niharika Tiwari ने एक वीडियो शेयर कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी।

इसके पश्चात् से उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिलनी आरम्भ हो गई हैं। हालांकि, कई व्यक्तियों ने Niharika Tiwari  का समर्थन किया है।

Niharika Tiwari छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं। फिलहाल शूटिंग के लिए वह इंडोनेशिया में हैं।

निहारिका ने कॉल पर चर्चा में उन्हें मिल रहीं धमकियों के बारे में बताया।

Also read :fiercely उदयपुर हत्याकांड के हत्यारों की जमकर पिटाई

किसी ने नहारिका से कहा, ‘तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है’, तो किसी ने भद्दी गालियां देकर नेपोटिज्म फैलाने का इल्जाम लगाया है।

एक्स रोडीज निहारिका ने कहा, ”बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं,

जो इस प्रकार के मसलों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। उदयपुर की घटना निंदनीय थी, इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपना पक्ष रखा।

Also read : 3 July, आज बैकुंठपुर ​के दौरे पर रहेंगे Cm Bhupesh Baghel, आयोजित आदिवासी सम्मेलन में होंगे शामिल

मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, केवल दर्जी कन्हैयालाल का जिस प्रकार से क़त्ल किया गया है, उसका विरोध किया।”

वही निहारिका ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था

, जिसमें उन्होंने बोला था- ”खुलेआम मर्डर हो रहा है।

हमारे पीएम को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है?

हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। नूपुर शर्मा को आत्म समर्पण कर दिया गया, मगर उनका अब क्या जिन्होंने शिवजी को लेकर गलत बोला।’

‘ सोशल मीडिया पर एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को अलग-अलग ID से धमकियां प्राप्त हुई हैं। हालांकि, कई लोगों ने निहारिका का सपोर्ट भी किया है।

एक शख्स ने कहा कि हम आपके साथ हैं, तो कइयों ने अपना ख्याल रखने की सलाह दी है।

इन धमकियों को लेकर निहारिका के कहा- ”मैं डरने वाली नहीं हूं, जिसे जो बोलना है, बोलने दो।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU