अभिव्यक्ति एप” कैंप के माध्यम से छात्राओं को बालिका एवं महिला सुरक्षा की दी जानकारी

अभिव्यक्ति एप” कैंप के माध्यम से छात्राओं को बालिका एवं महिला सुरक्षा की दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम के साथ ग्राम कुकरेल में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस.के शिविर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

https://jandhara24.com/news/129298/naxal-attack-in-sukma-chhattisgarh/

जिसमें सभी एनएसएस.शिविर के विद्यार्थियों को साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई।
सायबर फ्राड से कैसे बचे एवं सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग, साइबर अपराध, लड़कों और लड़कियों के खिलाफ यौन अपराध, दहेज उत्पीड़न, टोनही उत्पीड़न और अन्य सामान्य गंभीर अपराधों के विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Bollywood Actor Fardeen Khan : 12 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे फरदीन खान, रितेश देशमुख के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर

शिविर में उपस्थित छात्राओं को महिलाओं के सुरक्षा के संबंध में बनाए गये “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में जानकारी देते हुए मोबाइल में एप लोड करवाया गया।

डीएसपी सारिका वैद्य के द्वारा अभिव्यक्ति एप से महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है उनके बारे में पूरा डिटेल्स बताते हुए कैसे उस एप का उपयोग कर सकते हैं बताया गया।

 

उक्त कार्यक्रम में डीएसपी.सारिका वैद्य , एनएसएस.शिविर के प्रभारी,सहित अन्य शिक्षकगण शक्ति टीम के म.आर.केशर मंडावी, महेश्वरी सिरदार एवं शिविर के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU