(newly married woman) नव विवाहित स्त्री को दहेज़ के लिये मारपीट कर घर से निकाला
(newly married woman) पखांजुर ! भले ही आज के युग मे महिलाओं की सुरक्षा और समाज मे महिलाओं के हक़ की बराबरी की बाते कर समाज मे समान अधिकार की बात की जाती हो पर ये भी हकीकत है कि समाज की बेटियां आज भी कुरीतियों का शिकार होता दिखाई देता है हम बात कर रहे है दहेजप्रथा की जहाँ एक बार फिर समाज और कानून पर सवाल उठ रहा है मामला है बेठिया थाने अंतर्गत का जहाँ सबिता मंडल को उनके पति द्वारा बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया !
(newly married woman) आसपास वालो ने सबिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और परिजनों को खबर दी गई जब सबिता से इस मामले में पूछा गया तो बताया गया कि शादी के बाद से ही पति द्वारा बुलेट गाड़ी,एक सोने का चेन और बिजनेस के लिये 5 लाख कैश की मांग की जा रही थी मेरे पिता किसान है मैं जानती हूं उनकी परिस्थितियों को वो नही दे पाएंगे जिस वजह से रोज मार को सह रही थी !
इतना ही नही आसपास के पड़ोसीयो द्वारा भी बताया गया कि शुभह 5 बजे तो कभी रात 10 बजे मारपीट की आवाज आती है हमे डर है कही कोई हादसा न हो इस लिये हम भी थाने शिकायत के लिये आये है,
(newly married woman) वही इसपर जब स्थानीय थाना में शिकायत के लिये सभी पहुँचे तो पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोनों पक्ष को बुलाकर बात की जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी
अब सवाल ये है कि आखिर कब तक समाज की बेटियों को ऐसी कुप्रथा का शिकार होना पड़ेगा आखिर जिम्मेदार कौन है?