New Delhi Breaking : लालकृष्ण आडवाणी को मिली एम्स से छुट्टी

New Delhi Breaking :

New Delhi Breaking : लालकृष्ण आडवाणी को मिली एम्स से छुट्टी

 

New Delhi Breaking : नयी दिल्ली !   पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को गुरुवार को राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गयी। उन्हें बुधवार देर रात तबीयत खराब होने पर एम्स में भर्ती किया गया था।
इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि भाजपा के दिग्गज नेता की हालत स्थिर है।  आडवाणी को आज जांच के बाद अपराह्न एक बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।


New Delhi Breaking : सूत्रों ने बताया कि श्री आडवाणी (96) के पेशाब में संक्रमण की शिकायत के बाद उन्हें कल शाम छह बजे जांच के लिये एम्स ले जाया गया और रात करीब 11 बजे उन्हें यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि एम्स के डॉक्टर वयोवृद्ध नेता जराचिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में थे। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपराह्न एक बजे घर वापस पहुंच गये।


श्री आडवाणी काफी समय से वृद्धावस्था संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनका आना-जाना बंद हो गया है। आमतौर पर डॉक्टर उनकी घर पर ही जांच करते हैं, लेकिन कल रात उन्होंने पेशाब में संक्रमण की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया।

Dhamtari News Today : ग्रामीणों को डरा-धमकाकर माओवादियों द्वारा वसूले गए दैनिक उपयोग की सामग्री भारी मात्रा में बरामद , देखिये VIDEO


New Delhi Breaking :  उल्लेखनीय है कि केंद्र में तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के तमाम नेता उनसे आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे थे। उस समय उनका स्वास्थ्य ठीक था। श्री आडवाणी ने स्वतंत्र भारत की राजनीति को गहरे रूप से प्रभावित किया है, उन्होंने अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण के लिए 90 के दशक में एतिहासिक रथ यात्रा निकाली थी। वह वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में उप प्रधानमंत्री थे, और उनके पास गृह मंत्रालय का प्रभार था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU