New Delhi Big News : मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है रेल हादसा : राहुल गांधी

New Delhi Big News :

New Delhi Big News : सरकार को दोषी ठहराते हुए राहुल गांधी ने रेल हादसा पर जताया दुख

 

New Delhi Big News : नयी दिल्ली !   कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुये रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा है कि यह दुर्घटना “मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है।”


New Delhi Big News :  गांधी ने सरकार से मांग की है कि इस दुर्घटना से पीड़ित परिवारों को पूरी क्षतिपूर्ति का भुगतान तुरंत दिया जाना चाहिये।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा वायनाड और रायबरेली लोक सभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”


उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा, “सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें। विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है- एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।”

 

Big Breaking : रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता दिया इस्तीफा


New Delhi Big News :  गौरतलब है कि अगरतला से न्यूजलपाईगुड़ी आ रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक कंटेनर मालगाड़ी ने पीछे से तेज रफ्तार से टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गय़ी और करीब 25 लोग घायल हुये हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल तथा मामूली रूप से घायल यात्रियों को क्रमशः 2.5-2.5 लाख रुपये और 50-50 हजार रुपये की बढ़ी हुयी अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU