New Delhi Big News एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान : धरती माता की रक्षा के साथ ही मां को भी मिल रहा है सम्मान, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

New Delhi Big News

New Delhi Big News एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान : धरती माता की रक्षा के साथ ही मां को भी मिल रहा है सम्मान, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

 

New Delhi Big News नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने ‘मां के साथ एक पेड़ लगाने’ की जो शुरुआत की थी वह अब एक अभियान बन गया है और तेजी से गति पकड़ रहा है जिससे मां को भी सम्मान मिल रहा है और धरती मां की भी रक्षा हो रही है।

New Delhi Big News PM मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उनके लिए खुशी की बात है कि उनका ‘मां के साथ पेड़ लगाने’ का आव्हान अभियान बन गया है और बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर माँ के साथ पेड़ लगाने का फोटो शेयर कर रहे हैं। मां के सम्मान और धरती के संरक्षण के लिए इसे और तेज करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा “अगर मैं आपसे पूछूँ कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे–’माँ’। हम सबके जीवन में ‘माँ’ का दर्जा सबसे ऊँचा होता है। माँ, हर दुख सहकर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। हर माँ, अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री माँ का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है, जिसे कोई चुका नहीं सकता। मैं सोच रहा था, हम माँ को कुछ दे तो सकते नहीं, लेकिन, और कुछ कर सकते हैं क्या। इसी सोच से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है–‘एक पेड़ माँ के नाम’।”

New Delhi Big News  PM  मोदी ने कहा “मैंने भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाया है। मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी माँ के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक पेड़ जरूर लगाएं। और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि माँ की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग अपनी माँ के साथ या फिर उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हर कोई अपनी माँ के लिए पेड़ लगा रहा है – चाहे वो अमीर हो या गरीब, चाहे कामकाजी महिला हो या गृहिणी। इस अभियान ने सबको माँ के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों को हैश टैग प्लान्ट फ़ॉर मीडिया और एक_पेड़_मां_के_नाम के साथ साझा करके दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा “इस अभियान का एक और लाभ होगा। धरती भी माँ के समान हमारा ख्याल रखती है। धरती माँ ही हम सबके जीवन का आधार है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती माँ का भी ख्याल रखें। माँ के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी माँ का सम्मान तो होगा ही होगा, धरती माँ की भी रक्षा होगी।”

Global markets : वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों की बढ़ रही मांग, जी-20 में छाई रही अकरु कॉफी : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत में सबके प्रयास से वन क्षेत्र का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। अमृत महोत्सव के दौरान, देशभर में 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर भी बनाए गए हैं। अब हमें ऐसे ही माँ के नाम पर पेड़ लगाने के अभियान को गति देनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU