Naxalite attack : शाह ने बघेल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

Naxalite attack

Naxalite attack : शाह ने बघेल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

Naxalite attack  नयी दिल्ली !  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर राज्य में नक्सली हमले के बाद स्थिति की जानकारी ली है और केन्द्र की तरफ से राज्य सरकार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Gay marriage समलैंगिक विवाह जटिल विषय, संसद पर छोड़ दें : केंद्र
Naxalite attack  उल्लेखनीय है कि राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को गश्त से लौट रहे जवानों के वाहनों को विस्फोट से उडाये जाने के कारण सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए और कुछ घायल हो गये।

 सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद श्री शाह ने श्री बघेल को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य को स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद देगी।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

रिपोर्टों के अनुसार जवानों के वाहनों में आईडी से विस्फोट किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU