Navratri Guidelines In CG : नवरात्र में बस इतने घंटे तक ही बजा सकेंगे डीजे, पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य, प्रशासन ने जारी किया निर्देश
Navratri Guidelines In CG : रायपुर : रायपुर में दुर्गा पूजा दिशानिर्देश आज से एक दिन यानी सोमवार से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है. देशभर में नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Also read :Saturday Remedies : साढ़ेसाती से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन अपनाएं ये आसान उपाय
Navratri Guidelines In CG : नवरात्रि के दौरान शहरों में अलग-अलग शहरों में देवी की मूर्तियों की स्थापना की जाती है, साथ ही कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। प्रशासन ने दुर्गा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गाइडलाइन जारी की है ताकि भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.

Also watch :https://aajkijandhara.com/web-stories/joelle-rich/
रायपुर में दुर्गा पूजा दिशा-निर्देशों में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लगने वाले पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे.
वहीं रात 10 बजे के बाद डीजे धूमल और साउंड एम्पलीफायर का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए समितियां अपने पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर थाने में दर्ज कराएंगी।

वहीं, किसी भी बड़े आयोजन से पहले आयोजन समिति को एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी होगी. वहीं, प्रशासन ने 5 से 6 अक्टूबर तक मूर्तियों का विसर्जन करने का निर्देश दिया है.