Navratri festival boom मातारानी की प्रतिमा भक्तिभाव से हुई स्थापना,नगर सहित क्षेत्र में नवरात्र उत्सव की धूम

Navratri festival boom

Navratri festival boom नवरात्र उत्सव की धूम

Navratri festival boom भानुप्रतापपुर। शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत सोमवार से हो गई है। भक्तों द्वारा देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना का आरंभ कर दिया गया है। वहीं लोगों द्वारा नौ दिन व्रत रखकर मां की आराधना की जाएगी। देवी भक्तों द्वारा मां के दरबार अपने-अपने अंदाज में सजाए जा रहे हैं। बाँसला में स्थित दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं द्वारा ज्योति कलश स्थापना की गई है।

T20 world cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद, हार्डिक पांड्या सोमवार को बेंगलुरु में उतरेंगे

Navratri festival boom दंतेश्वरी मंदिर में गढ़ बांसला की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पहले दिन विशेष पूजा हुई। दंतेश्वरी माता के दरबार में 226 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। देर रात तक भक्तों की भीड़ लगा रहा। दो साल बाद मंदिर परिसर में मेला भी लगा है।

Navratri festival boom इसी तरह संबलपुर गणेश मंदिर में तेल का 199 व घी का 63 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया हैं। वहीं पंडालों में देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

सोमवार को प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजन का सिलसिला आरंभ हुआ। नवरात्र के दौरान मंदिरों और मां के पंडालों में रोज सुबह-शाम विशेष पूजन और आरती भी होने लगी है।भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कई जगहों पर देवी की प्रतिमाएं विराजमान की गई हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

हिन्दुओं के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आती हैं। इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाती है। इस बार सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हुई है यह 9 दिन की रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU