Navratri festival : नवरात्र पर्व के सातवें दिन देवी मंदिर में लगी भक्तों की अपार भीड़

Navratri festival :

Navratri festival : नवरात्र पर्व के सातवें दिन देवी मंदिर में लगी भक्तों की अपार भीड़

Navratri festival  सक्ती ! नवरात्र पर्व के सातवें दिन देवी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ सक्ती नगर में महामाया अडभार में अष्टभुजी मां एवं बाराद्वार स्थित मां काली के मंदिर में सुबह से ही श्रद्वालुओं व्दारा माता की पूजा अर्चना कर हजारों ज्योति कलश के दर्शन कर भक्तगण माता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं वही कई श्रद्धालु लोट मारते हुए माता के दर्शन करने पहुंचे शक्ति की सिद्ध शक्ति पीठ महामाया मंदिर राजा लीलाधर सिंह द्वारा बनवाया गया था और मां महामाया के दर्शन करने से लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण मां करती है !

Navratri festival  वहीं सप्तमी के दिन इमली पेड़ के नीचे विराजी मां अष्टभुजी के दरबार में हजारों की संख्या में भक्तगण मां काली स्वरूपा अष्टभुजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की पुजारी का कहना है कि मां अष्टभुजी के दर्शन प्राप्त करने से मां काली का आशीर्वाद प्राप्त होता है माता का मंदिर निर्माण करने के लिए कई बार प्रयास किया गया परंतु मंदिर निर्माण माता नहीं करवाना चाहती पुराने बुजुर्गों का कहना है कि मंदिर भगवान विश्वकर्मा के समय का माना जाता है और यहां बड़ी-बड़ी पत्थरों की सीलाहैं और इन पत्थरों के नीचे पूरे विश्व का डेढ़ दिन का भरण पोषण हो सके इतना खजाना गड़ा हुआ है और यहां सबसे बड़ी बात यह है कि जिस इमली के पेड़ के नीचे मां विराजी है वह इमली मीठी लगती है एवं अडभार में पीपल बरगद और तालाब 108 स्थापित है !Navratri festival :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU