Navratri नवरात्र पर रहेगा गरबा का धूम

Navratri

Navratri नवरात्र पर रहेगा गरबा का धूम

Navratri चारामा ! 26 सितम्बर से नवरात्र के प्रारंभ से 9 दिनों तक शानदार गरबा का आयोजन गायत्री मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। जय अम्बे गरबा समिति के अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ने बताया कि गरबा समिति के द्वारा विगत 17 वर्षों से गायत्री मंदिर में गरबा का आयोजन किया जा रहा है कोरोना के कारण विगत कुछ वर्षों से आयोजन नही हो पाया था लेकिन इस वर्ष गरबा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Navratri 9 दिन में गरबा के विभिन्न परिधानो के आधार पर गरबा किये जाने,प्रतिदिन की आरती प्रसाद सभी पर निर्णय हुआ,साथ ही समिति ने इस वर्ष गरबा मैं 10 वर्ष से अधिक उम्र के बालिकाओं के जींस पहनने को भी प्रतिबंधित किया हैं।सामान्य वेशभूषा ही लागू रहेगी।साथ ही अन्य तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।जय माँ गरबा समिति के सरंक्षक नरेन्द्र यादव(गौ सेवा सदस्य), जगदीश भाई पटेल,रानू सेन(पार्षद) उमा देवी शर्मा(पार्षद) ,सत्यजीत यादव(एल्डरमैन) ,

Navratri अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अमित सक्सेना, रेखा सबनानी,विजय जोतवानी, गोलू पंजवानी सचिव हुमन्त खत्री कोषाध्यक्ष बसंत लांजेवर, सूर्यकांत सोनी पूजा समिति चंपू मेहता,मनीषा सोनी, संगीता पटेल, निरूबेन चावला, मीडिया प्रभारी अनूप वर्मा ,संगीत व्यवस्था कामिल पटेल ,आनंद पटेल, नाश्ता व्यवस्था पंकज सबनानी,रवि मंगतानी,वेशभूषा व्यवस्था रुचिता पटेल,भारती सबनानी,

Cow justice scheme गोधन से संवर रहा आदिवासी महिलाओं का जीवन

Navratri उर्वशी किरी अनुशासन व्यवस्था जय राम पंजवानी,रसिक पटेल कार्यकारी सदस्य भावना पटेल,गीता बेन पटेल, नीता पटेल,किरण तिवारी,अंजना सक्सेना मोनिका शुक्ला,शीला लांगे,जमुना किरी,मनीष तिवारी, अंकित शर्मा,आत्मा राम साहू,कोमल नागवानीआदि सदस्यों के साथ नवीन भाई पटेल प्रमुख के द्वारा गरबा को आयोजन सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU