You are currently viewing Navara Police : लूट के आरोपियों को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Navara Police : लूट के आरोपियों को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Navara Police : लूट के आरोपियों को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Navara Police : लूट के आरोपियों को नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Navara Police : तिल्दा नेवरा। प्रार्थी द्वारा थाना नेवरा आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31/08/2022 को रात्रि करीबन 10:00 बजे अपने दोस्तो के साथ सोमनाथ धाम जा रहे थे कि सासाहोली से आगे महिन्द्रा कंपनी के पास पहूंचे थे !

तभी तीन लोग चाकू-छुरी लेकर एक दोपहिया वाहन CG 22 V 3695 में आकर रोकते हुए एक लड़के ने अपने पास रखे चाकू छूरी को दिखाते मोबाईल कंपनी A3S को लूट लिए और जब विरोध किये तो चाकू लेकर दौड़ाने लगे तो हम लोग डरकर भाग गए कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर कर विवेचना में लिया गया।

Navara Police : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

 Navara Police : विवेचना दौरान आरोपीयों की पतातलाश कर मिलने पर पूछताछ करने पर अपना- अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी करण नेताम से घटना में प्रयुक्त चाकू, आरोपी करण पोर्ते से घटना में लूटे गये मोबाईल ओप्पो A3s किमती 7000/- एवं आरोपी विनय पोर्ते से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG 22 V 3695 को पृथक-पृथक आरोपियों के कब्जे से जप्ती कार्यवाही किया गया,आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Navara Police : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।

also read : Govind Sagar Lake : हिमाचल की गोविंद सागर झील में नहाने गए सात युवक लापता, पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply