(National Traffic Safety Week 2023) राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह 2023 का आज रक्षित केन्द्र में हुआ समापन

(National Traffic Safety Week 2023)

(National Traffic Safety Week 2023) पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में हुआ यातायात सुरक्षा सप्ताह का समापन

(National Traffic Safety Week 2023) धमतरी !  राष्ट्रीय यातायात जन जागरूकता सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दिनांक 13/01/2023 को पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली से किया गया।

इस दरमियान रूपरेखा तैयार कर धमतरी शहर ही नहीं अपितु जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आम नागरिकों, वाहन चालकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सप्ताहिक हाट बाजार में यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइश देते हुए जन जागरूकता पाम्पलेट वितरण किया गया। वाहन चालकों व परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

(National Traffic Safety Week 2023) साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले आम नागरिकों को गुलाब फूल देखकर प्रोत्साहित भी किया गया। इसी क्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं हेतु निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन डीएसपी. भावेश साव के द्वारा किया गया। यातायात सुरक्षा सप्ताह में हुए जागरूकता कार्यक्रम का एनसीसी छात्र छात्राओं से अनुभव एवं सुछाव लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा यातायात नियमों को पालन करके दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है बताया गया।


(National Traffic Safety Week 2023) हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए,और दुर्घटना से बचना चाहिए। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को मोटिवेट भी किया गया ! समापन के अवसर पर रक्षित केंद्र धमतरी में यातायात एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी चित्रकला पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स एवं आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समापन समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2023 के समापन अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया।
यातायात प्रभारी के.देव राजू ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2023 के दौरान चलाये गये जन जागरूकता अभियान के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

(National Traffic Safety Week 2023) रेड क्रॉस सोसाइटी धमतरी आकाश गिरी गोस्वामी एवं उनके साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं जन समूह को यातायात जागरूकता का संदेश दिया।

सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन की रक्षा,सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान धमतरी पुलिस ने आम जनता तक पहुंचने का प्रयास किया है। व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनता की सहभागिता आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन करके अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं। साथ ही आम नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने अपील की गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2023 समापन समारोह के उपस्थित अतिथियों ने धमतरी पुलिस को जनता की रक्षा करने के लिए ऐसे आयोजन प्रभावशाली बनाने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बधाई दी। साथ ही दुर्घटना के कारणों पर प्रकाश डालते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर उसका पालन करने समझाइश दी गई।

(National Traffic Safety Week 2023) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं-रेड क्रॉस सोसाइटी, लायनेस क्लब, लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, संत कबीर सेवा संस्था, रक्तदान सेवा समिति, सुरक्षित भव फाउंडेशन, आसरा फाउंडेशन महासमुंद, स्वास्थ्य विभाग के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण दल, नगर पालिक निगम के अतिक्रमण रोधी दल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


जिनके सहयोग से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियम, सड़क सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आम नागरिकों, शासकीय जिला अस्पताल की टीम, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

(National Traffic Safety Week 2023) जिनको सम्मानित किया गया-: लायनेस क्लब धमतरी से जानकी गुप्ता, मोनिका सिंह , जेसीआई क्लब से संस्था सलाहकार जेसी संतोष पिंजानी,पूर्व अध्यक्ष जेसी विकास मोटवानी,अध्यक्ष जेसी राजेंद्र रामराखयानी, सचिव जेसी अमित वाधवानी, एम आर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से सेवक राम साहू, मेडिकल टीम से गुरुशरण साहू, नगर निगम से हेमंत नेताम, रेड क्रॉस सोसाइटी से आकाश गिरी गोस्वामी ,IRAD से संदीप सोनकर रक्तदान सेवा समिति एंबुलेंस सेवा संस्था से शिवा प्रधान,फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर से लोकेश साहू एचआर वायु प्रदूषण केंद्र संचालक इशाक उस्मान, श्याम होंडा धमतरी से रवि यादव,एनसीसी कैडेट्स धमतरी, दिनेश कुमार प्रभारी,

गुड सेमेरिटन हाइवे 02, हाइवे 03 एवं डीपीएस. स्कूल, सर्वोदय स्कूल, विजडम अकादमी, शिव जी वर्मा शासकीय उच्च. माध्यमिक कन्या विद्यालय धमतरी, मेनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया गया। धमतरी पुलिस के इस सार्थक प्रयास से जिले के लोगों में यातायात नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई। एवं आम जनता से यह भी अपील की गई की हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू ने उपस्थित अतिथि गणों का आभार प्रदर्शित करते हुए यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आज के यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,यातायात प्रभारी के. देव राजू,थाना प्रभारी रूद्री शरद ताम्रकार,सूबेदार, रेवती वर्मा,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,सउनि. रामावतार राजपूत, आर. के. साहू, मोहन निषाद सहित यातायात एवं रक्षित केन्द्र धमतरी के अधिकारी/कर्मचारी सहित लायनेस क्लब से मोनिका ठाकुर , जानकी गुप्ता,प्रिंसिपल खालसा मैडम,होमगार्ड के जवान,सहयोगी संस्था के सदस्य गण एवं एनसीसी कैडेट,एवं यातायात के संबंध में हुए प्रतियोगिता शामिल हुए छात्र,छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU