(National service Scheme) गणमान्य नागरिकों के उपस्थित में शुभारंभ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर

(National service Scheme)

(National service Scheme) राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर

(National service Scheme) भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह के निर्देशन में ग्राम चिचगांव में सरपंच प्रमिला सलाम के मुख्य आतिथ्य व प्रभारी प्राचार्य श्यामानंद डेहरिया, कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग एवं ग्राम चिचगांव के गणमान्य नागरिकों के उपस्थित में शुभारंभ हुआ।

(National service Scheme) ज्ञात हो कि महाविद्यालय भानुप्रतापपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवक-स्वयंसेविका को कैरियर मार्गदर्शन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ी व हिंदी गीत-नृत्य, गम्मत के माध्यम से जागरूकता का कार्य करेंगे व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ समापन होगा।

आज के इस शुभारंभ अवसर पर चिचगांव के जनपद सदस्य प्रभा दुग्गा, हरेश चक्रधारी, महेश सलाम, श्यामलाल उइके, महार सिंह, कार्तिक तेता, कुँवरबत्ती कोला, कृष्णा चक्रधारी, ईश्वर चक्रधारी सहित महाविद्यालय के सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कुमार कोसमा, स्नेहा रितेश नाग, योगेश कुमार यादव, देवेंद्र कुमार सिन्हा, बाबूलाल कोठारी,

(National service Scheme) रविन्द्र कोर्राम सहित महादल नायक रैन सिंह कांगे, महादल नायिका दिव्या टांडिया आशा नेताम, राजेन्द्र कुमार उसारे, महेश सलाम, चिमेंद्र खड़हे, अमृत सलाम, कनिष्का राजपूत, आकाश राजपूत, अवनी श्रीवास्तव, तनवीर सेमले, कुंती आँचला, अंजु पुरामें, प्रतिभा साहु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व स्वयंसेवक व स्वयंसेविका उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU