(National Road Safety Week) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : लईका मड़ई में उपस्थित छात्र – छात्राओं को दिया गया जानकारी

(National Road Safety Week)

(National Road Safety Week) एकलव्य खेल परिसर में शहर के समस्त निजी स्कूलों के द्वारा आयोजित लईका मड़ई में उपस्थित छात्र – छात्राओं को दिया गया जानकारी

 

(National Road Safety Week) व्यवसायिक वाहन चालको का कराया गया नेत्र / स्वास्थ्य परीक्षण

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

(National Road Safety Week) धमतरी।  सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आम जनों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से आमजनो, स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार यातायात सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आज दिनांक 14.01.2023 को एकलव्य खेल परिसर धमतरी में निजी विद्यालयों द्वारा आयोजित लईका मड़ई में आये 40 निजी विद्यालयों के 1500 से अधिक स्कूली छात्र – छात्राओं को यातायात प्रभारी के देव राजू के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया की स्कूल पैदल या साईकिल से आने के दौरान सड़क मार्ग में झुंड में नहीं चलना चाहिये मार्ग की बाईं ओर पंक्तियों में सुरक्षित चलते हुए सुरक्षित स्थान पर या जेब्रा क्रासिंग पर ही रोड कास करते समय मार्ग के दोनो ओर दांये बाये देखते हुए ही रोड कास करें।

(National Road Safety Week) बस में आने वाले विद्यार्थियों को बताया की बस के खिड़कियों से हाथ व सिर बाहर न निकाले, बस में पंक्तियों में उतरना व चढ़ना चाहिए। बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने संबंधी जानकारी दिया गया।

आयोजित लईका मंडई स्थल में यातायात प्रर्दशनी स्टॉल लगाया गया था, प्रदर्शनी स्थल में भम्रण करने आने वाले छात्र – छात्राओं को यातायात उपकरण की जानकारी देते उपयोगिता के संबंध में बताकरे यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण कर एवं फलैक्स के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

(National Road Safety Week) कमजोर दृष्टि व आँखों में समस्या एवं स्वास्थयगत कारणों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से 150 व्यवसायिक वाहन चालकों का श्यामतराई मंडी के पास जिला चिकित्सालय के स्वास्थय टीम के सहयोग से नेत्र / स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर नेत्र / स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

आमजनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के सभी चौक-चौराहों में सत्यम श्याम होण्डा के सौजन्य से बनाये गये जागरूकता फ्लैक्स को लगाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

(National Road Safety Week) इसी क्रम में शहर के हृदय स्थल मकई चौक एवं रत्नाबांधा चौक में रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आमजनों वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन नही करने से होने वाले सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित की जावेगी।

यातायात सप्ताह के दौरान विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। दिनांक 15.01.2023 को आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने संबंधित कार्यक्रम, अवैध होल्डिंग, अतिक्रमण अवारा मवेशियों पर कार्यवाही, वाहनों में प्रदूषण जाँच एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जावेगा।

(Sai Krishna Films Bilaspur) निर्देशक उदय कृष्ण की अगली पेशकश फिल्म “बादशाह इज बैक का मुहूर्त सम्पन्न

(National Road Safety Week) उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक के०देव राजू सउनि० चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, मोहन निषाद, नरेन्द्र साहू रामावतार राजपूत, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, हीरेसिंग सोरी, हेमंत उईके, चमन सिंह, संतोष मरकाम आर० अनिल साहू मोह० जुनैद, गणपत डिंडोलकर, दौलत मरकाम, कीर्तन यादव, धर्मेन्द्र जांगड़े, रूद्रनारायण साहू, संजय ठाकुर, चंदन जामदार, चम्पु सोनी, भागवत खांडेकर, स्वास्थ विभाग से नेत्र सहायक अधिकारी गुरूशरण साहू, पी०एन० साहू, इंद्रजीत साहू जुनियर सेकेटरी नेत्र विभाग तोमेश भंडारी व नुक्कड़ नाटक अकाशगिरी गोस्वामी एवं सदस्यों को सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU