National Lok Adalat नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को

National Lok Adalat

National Lok Adalat नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को

National Lok Adalat धमतरी ! नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 12 नवम्बर को किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.एल. चरयाणी ने इसके सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

National Lok Adalat धमतरी, कुरूद और नगरी के सभी न्यायिक अधिकारियों की समय समय पर बैठक लेकर न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य मामलों का सुलह, समझौते से निराकरण के लिए 12 नवम्बर की नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का चिन्हांकन करने निर्देशित किया गया है।

वहीं प्रीलिटिगेशन के अब तक विद्युत देयक, दूरभाष देयक एवं बैंक लोन से संबंधित 2599 मामले प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक मामले एसबीआई और विद्युत विभाग को प्रस्तुत किए गए हैं।

ज्ञात हो कि पूरे देश में एक ही दिन एक साथ सभी न्यायालयों नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसमें दाण्डिक, सिविल, पारिवारिक विवाद के मामले, लेनदेन के मामले, धारा 138 लिखत परक्राम्य अधिनियम, राजस्व एवं अन्य मामले प्रस्तुत किए जाएंगे।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के माध्यम से भी इस संबंध में नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर की प्रगति की समीक्षा हेतु समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU