National Lok Adalat 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन

National Lok Adalat

National Lok Adalat बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के मध्य प्री-सिटिंग

National Lok Adalat जगदलपुर।  आगामी 12 नवंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, धारा 138 नि०ई०एक्ट के प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, राजस्व प्रकरण एवं श्रम विवाद के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के साथ-साथ बैंक, बीएसएनएल, जलकर, सम्पत्ति कर से संबंधित राशि वसूली के विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) का निराकरण किया जाएगा।

National Lok Adalat जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज ने बताया कि उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु जिला न्यायाधीश  आलोक कुमार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इस जिले में विभिन्न दावा कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दावा प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकृत किए जाने हेतु 13 अक्टूबर को प्रथम अपर दावाधिकरण  डीआर देवांगन  तथा 14 अक्टूबर को तृतीय अपर दावाधिकरण  निधि शर्मा तिवारी द्वारा बीमा कंपनियों के अधिकारियों,

National Lok Adalat अधिकृत अधिवक्ताओं एवं दावा प्रकरणों से संबंधित अधिवक्ताओं के मध्य प्री-सिटिंग कर उन्हें आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में बीमा कंपनियों से संबंधित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत किए जाने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह करते हुए उन्हें अधिक से अधिक दावा प्रकरणों को रखे जाकर निराकृत किये जाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU