2022 : AGNEEPATH पर मनीष की Opinion से congress ने किया किनारा

2022 : AGNEEPATH

Opinion AGNEEPATH रक्षा सुधारों की दिशा में बड़ा कदम

AGNEEPATH नयी दिल्ली। AGNEEPATH को राष्ट्रहित के खिलाफ बताने वाली congress के सांसद Manish तिवारी ने इस योजना को रक्षा सुधारों की दिशा में बड़ा कदम बताया है तो congress ने खुद को इन विचारों से अलग करके इसे तिवारी की निजी विचार करार दिया है।

also read : 29 Jun, 3 बेटियां संग महिला ने किया Suicide, कुएं में मिली Lash
AGNEEPATH कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा “कांग्रेस सांसद Manish तिवारी ने अग्निपथ पर एक लेख लिखा है। congress एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन यहां बताना जरूरी है कि यह उनके निजी विचार हैं पार्टी के नहीं।

AGNEEPATH  पार्टी दृढता से मानती है कि अग्निपथ राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध तथा Opinion युवाओं के खिलाफ है। यह योजना बिना विचार विमर्श के लाया गया बुल्डोजर है।”

गौरतलब है कि श्री तिवारी ने एक अंग्रेजी दैनिक में इस संबंध में एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ रक्षा सुधारों और सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

congress  शुरु से ही इस योजना का विरोध कर रही है और Opinion उसका कहना है कि इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और युवाओं का भविष्य चौपट हो जाएगा।

Opinion इस योजना के विरोध में पिछले दिनों पूरे देश में भारी हंगामा हुआ।

https://jandhara24.com/news/103677/on-the-tour-of-manendragarh-assembly-constituency-these-works-were-flagged-off-with-the-worship-of-cm-baghel/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU