National Herald Case : हमने जब कुछ गलत नहीं किया तो फिर नेशनल हेराल्ड में मनी लॉन्ड्रिंग का केस कैसे बना मैं ईडी के अधिकारियों से कहना चाहता हूं
हमने जब कुछ गलत नहीं किया तो फिर नेशनल हेराल्ड में मनी लॉन्ड्रिंग का केस कैसे बना मैं ईडी के अधिकारियों से कहना चाहता हूं

Also read : Chhattisgarhi News today : प्रबंध संचालक के उदासीनता के चलते 1060.080 क्वींटल इमली हुई खराब
कि वह घर जाएं और अपने बीवी बच्चे से नजर मिलाए और सच का सामना करें छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और उसके बेटे ने पनामा पेपर में गड़बड़ी की है
उसकी जांच क्यों नहीं करते f.i.r. क्यों नहीं करते यहां लाखों करोड़ों लोगों का पैसा चिटफंड कंपनी में जमा है हजारों करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है उसकी जांच कब करेंगे।
छत्तीसगढ़ में आखिर जांच क्यों नहीं होती हिम्मत है तो जांच करके बताएं लेकिन वह जांच नहीं होगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से जुड़े हुए लोग हैं ।
सोनिया गांधी जी एक ऐसी महिला है जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को दो-दो बार ठुकराया और 90 करोड रुपए की राशि के लिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बात कहना गलत है
उसमें आप अपराधियों ने बना रहे हैं यह तो घटिया राजनीति है यह अधिकारी लोगों के जमीर को भी मैं जगाना चाहता हूं
क्या आप इसीलिए नौकरी कर रहे हैं क्या किसी एक दल को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे दल के लोगों को बदनाम करने के लिए पार्टी को बदनाम करने के लिए

आप नौकरी कर दें मैं इनकी आत्मा को जब जोड़ना चाहता हूं यह आत्म चिंतन करें फिर कार्रवाई करें कि वह सही कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं।
जब यह इतने सच्चे बन रहे हैं तो नाम घोटालों में इनका नाम है तो फिर ईडी दफ्तर में जा करके बता दें।
विधानसभा का सत्र चल रहा है आज राजधानी में कार्यक्रम था कल सभी जिलों में प्रदर्शन होगा।
महाराष्ट्र में अब सरकार बदल गई है अब वहां नहीं जाएंगे 5 ग्राम गांजा पकड़ने ।