National deworming day विधायक देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा किया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

National deworming day

National deworming day विधायक देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा किया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

National deworming day  दंतेवाड़ा ! जिले में राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार आज 9 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ विधायक देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा से किया गया। इसी क्रम में विधायक के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

National deworming day  ज्ञात है कि उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आज बनाया जाएगा साथ ही छूटे हुए बच्चों के लिए 14 तारीख को माप अप राउंड के दौरान बच्चों को दवाइयां दी जाएगी। जिले के समस्त 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के वर्गों को कृमि की दवा दी जाएगी।

National deworming day  जिले की सभी बच्चों किशोर एवं किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री विवेक देवांगन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, खंड शिक्षा अधिकारी  ध्रुव, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, बीआरसी  आर सी नागेश, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल  धीमान शाना, एवं स्कूल के समस्त शिक्षक तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Ambedkar Bhavan rent अंबेडकर भवन की किराया राशि पर भारी भष्टाचार का कु साया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU