National Defence Academy : क्रांतिकारियों की भूमि तोषगाँव में लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान का स्वागत व सम्मान

National Defence Academy :

National Defence Academy :   थलसेना की ट्रेनिंग लेकर लौटे

National Defence Academy :  सांसद रूपकुमारी चौधरी व विधायक चातुरी नंद दी शुभकामनाएं 

 

 

National Defence Academy :  सरायपाली  !    समीपस्थ ग्राम तोषगांव में पहले ही प्रयास में नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त करने वाले युवा निलेश प्रधान के अपने गृहग्राम तोषगांव पहुँचने पर ग्रामवासियों द्वारा बजे गाजे के साथ अपने अपने घरों के ऊपर से पुष्प वर्षा कर व जगह जगह आरती उतारकर स्वागत किया गया ।

गांव के बीच चौराहे पर फुलझर डिफेंस अकेडमी के संचालक फौजी धर्मेंद्र चौधरी व समाज सेवी विद्याभूषण सतपथी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस स्वागत व सम्मान सम्मान समारोह में गांव के सरपंच , उपसरपंच , पंचगणो , ग्रामवासियों द्वारा शाल , श्रीफल व पुष्प गुच्छों से सम्मान व स्वागत किया गया ।

National Defence Academy : इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक परिषद फुलझर अंचल के विशेष आग्रह पर पूर्व सैनिक परिषद महासमुंद के सदस्यों ने अपने निशुल्क प्रशिक्षार्थियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुवे ।। कार्यक्रम आयोजन में पूर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना का विशेष योगदान रहा ज्ञात हो पूर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना इसी वीर भूमि के लाल है जो वर्तमान में महासमुंद में निवासरत है और वहां के बच्चों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे हैं । नवप्रशिक्षु लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान को भी इसी संस्था से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे समाजसेवी विद्याभूषण सतपथी द्वारा इस ऐतिहासिक दिन को गणित की भाषा के माध्यम से कहा कि 12 और 6 मिलकर 18 होता है मगर लेफ्टिनेंट निलेश प्रधान ने ‘भारत मे सबसे कठीन परीक्षा नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) मे सफल होकर ‘ 12 और 6 को 24 (12/06/2024) बनाकर दिखाया और इस दिन को ग्राम तोषगाँव के लिए गौरवान्वित और ऐतिहासिक बनाया ।

 

National Defence Academy : वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने नीलेश व परिजनों के अथक सफलता व सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुवे कहा कि इस ऐतिहासिक गांव का इतिहास है कि इस सर्वाधिक शिक्षित ग्राम तोषगॉंव के प्रत्येक 3-4 घरों के बाद प्रत्येक घर से उनका कोई न कोई सदस्य शासकीय सर्विस के विभिन्न विभागों शिक्षा , चिकित्सा , सेना , पुलिस , राजस्व व अन्य विभागों में सेवारत है । यह गांव के साथ साथ सरायपाली नगर के लिए भी गौरवशाली क्षण है ।

महासमुन्द लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद  रूपकुमारी चौधरी व सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद ने भी एक संदेश के तहत नीलेश प्रधान को बधाई दी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्या भूषण सतपथी ने महासमुंद एवं फुलझर अंचल के आए हुए पूर्व सैनिकों का सम्मान साल एवं श्रीफल भेंटकर किये तथा अग्निवीर में लिखित परीक्षा पास करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देकर सभी को प्रोत्साहित किया ।

National Defence Academy : कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पुर्व सैनिक परिषद महासमून्द से पुरूषोत्तम डनसना, प्रदिप चन्द्राकर,लक्ष्मीचन्द,नंदकिशोर सिन्हा , छग पुलीस बल से जितेंद्र नेताम एवं निशूल्क सैन्य प्रशिक्षण केन्द्र से आये प्रशिक्ष्यार्थी एवं पुर्व सैनिक परिषद फूलझर अँचल से ओम प्रकाश साहू, मायाराम पटेल, जयप्रकाश नायक, सदाशिव चौहान, महेंद्र केवट, लक्ष्मी नारायण साहू, शौकीलाल पटेल पुरुषोत्तम डनसना, धर्मेंद्र चौधरी, संचालक फुलझर डिफेंस अकादमी एवं इनके प्रशिक्षार्थी सम्मिलित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU