Narayanpur Today News : जनता की भलाई के लिये अच्छा काम पीडब्लूडी विभाग ने कभी किया ही नही- नरेन्द्र नाग आप नेता
प्रेस विज्ञप्ति
दिनाँक 29/11/2022
आम आदमी पार्टी
जिला नारायणपुर
Narayanpur Today News : विधायक चंदन कश्यप के सरंक्षण मे पीडब्लूडी विभाग नारायणपुर व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे नये नये कारनामो से घटिया निर्माण ही हो सकता है
Narayanpur Today News : कभी जनता की भलाई के लिये अच्छा काम पीडब्लूडी विभाग किया ही नही- नरेन्द्र नाग आप नेता,जिला नारायणपुर

जीवलापदर से घोडागांव के बीच पुल निर्माण मे भष्ट्राचार ही भष्ट्राचार विभाग के मिलीभगत से इतना बडा भष्ट्राचार हो रहा है -रामलाल दुग्गा आप नेता नारायणपुर
आज आम आदमी पार्टी के नेता नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पीडब्लूडी नारायणपुर विभाग की भष्ट्राचार को उजागर कर कर जनता को आगाह किया है

कि नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप के सरंक्षण मे सड़क व पूल पुलिया का निर्माण पीडब्लूडी सबसे सस्ता व गुणवक्ताहीन तकनीकि का प्रयोग कर खुब कमीशनखोरी का जरिया बनाकर ठेकेदार अधिकारी व
जिम्मेदार विधायक तक कमीशन जाना सौभाविक है इसीलिए अधिकारियो के नाक के नीचे इतना घटिया निर्माण होता है जबकी जिले से चंद दूरी पर ऐसे घटिया काम हो रहे है ऐसे निर्माण से क्षेत्र की जनता के
विकास का नमुना हो ही नही सकता अगर विकास क्षेत्र के भविष्य के लिये है तो गुणवत्तापूर्ण होना ये दिखावा व भष्ट्राचार चंद लोगो के खुशियो के लिये है आगे नरेन्द्र नाग ने विभाग के ऐसे भष्ट्राचार के खिलाफ

आन्दोलन करने की बात कही है ओर जबतक जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियो पर एफआईआर नही होगी तो आन्दोलन पर डटे रहने की बात कही है
आप नेता रामलाल ने जीवलापदर से घोडागांव के बीच बन रहे पुल निर्माण मे भष्ट्राचार ही भष्ट्राचार की बात कहते हुये ठेकेदार व अधिकारियो के सांठगांठ का नमुना दिखा दिया है
जो बीना सेट्रिंग के ही सबसे सरल व सबसे कमजोर पुल बनाने की विधि इजाद किया है अधिकारी व ठेकेदार भष्ट्राचार के लिये कुछ भी नये तरीके से अबुझमांड के हक पर डाका डालने के फिराक मे निर्माण

कर रफूचक्कर हो जाते है क्षेत्र का विकास बस दो चार माह मे ही बह जाता है ढह जाता है
बह जाता है आम आदमी पार्टी जल्द ही जिले मे पीडब्लूडी नारायणपुर व प्रधानमंत्री ग्राम सड़को के मामले को लेकर धरने मे बैठकर प्रशासन के काले कारनामो को जांच करने विवश कर देगी
मीडिया
आम आदमी पार्टी
जिला नारायणपुर