Narayanpur News : ओरछा मार्ग की बदहाल स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया मार्ग बंद

Narayanpur News : ओरछा मार्ग की बदहाल स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया मार्ग बंद

Narayanpur News : ओरछा मार्ग की बदहाल स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया मार्ग बंद

कनेरा के पास सड़क पर पत्थर रखकर किया मार्ग बंद

Narayanpur News : नारायणपुर – नारायणपुर ओरछा मार्ग की बदहाल व्यवस्था से परेशान होकर उक्त मार्ग पर रहने वाले कनेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रखकर मार्ग बंद कर दिया है ।

Narayanpur News : ग्रामीणों का कहना है कि आमदाई माइंस की रोजाना चलने वाली भारी भरकम वाहनों के कारण ओरछा मार्ग में गड्डे ही गड्डे और धूल से भरी सड़क हो गई है जिसपे चलना मानो जान हथेली पर लेकर चलना है ।

Also read  :Balodabazar News : निपनिया पुलिस ने 50 पैकेट कच्ची महुआ शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार.

कभी भी कही भी दुर्घटना होने का भय सदैव बना रहता है कभी गड्डे के कारण गिरकर तो कभी धूल आंखों में जाने के कारण गिर जाते है और शासन प्रशासन इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है ।

अधिकारी अपनी कांच बंद गाड़ियों में इस सड़क से गुजरते है उन्हे हमारी परेशानियों से क्या लेना देना उन्हे तो सिर्फ अपना देखना है।

जब सड़क बनी तो लगा की इस सड़क के साथ साथ विकास पहुंचेगा लेकिन विकास तो नही पहुंचा विनाश जरूर पहुंच रहा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/123751/lady-dons-terror-in-the-capital-dragged-the-woman-to-the-ground-and-beat-her/

हम अपना विरोध सड़क बंद करके कर रहे है क्योंकि हाथ जोड़कर सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग पर अधिकारियों के सर पर जूं तक नहीं रेंगा। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने

आमदाई माइंस की गाड़ियों के जाने के लिए पूरा प्रशासन लगा है पर हमारी परेशानियों को दूर करने के लिए कोई नही है हम किसके पास जाए गुहार लगाने ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU