Narayanpur Latest News : वर्षों से काबिज गरीब के आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर,देखिये VIDEO

Narayanpur Latest News :

Narayanpur Latest News : बिना नोटिस के गरीब के आशियाने को तोड़ना कई सवाल खड़े करता आ रहा है नजर

 

 

 

Narayanpur Latest News : नारायणपुर – नारायणपुर नगर पालिका के सिंगोड़ी तराई वार्ड में आज एक गरीब के आशियाने पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला और निर्माणाधीन मकान धराशाई हो गया । एक और जहा देश के प्रधानमंत्री सभी गरीबी को पक्के आशियाना देने की बात कह रहे है वही एक गरीब परिवार सुखमती नाग पति प्यारेलाल नाग द्वारा मिट्टी के मकान के जगह पर पक्का मकान बनाया जा रहा था जिसे आज जिला प्रशासन का अमला बिना सूचना के मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन मकान को जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ दिया । पीड़ित सुखमति नाग ने बताया कि उसका परिवार सिंगोड़ी तराई के तेंदूपत्ता गोदाम के सामने लगभग 40 सालो से निवास कर रहा है । रोजी मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरणपोषण करके अपना परिवार चला रहे है ।

 

 

समय समय पर नगर पालिका का टैक्स , जलकर और बिजली बिल भी पटाया जा रहा है । कच्चे मकान में सालो से रहते हुए मकान काफी जर्जर हो गया था तो थोड़े पैसे जमा करके आधा कच्चे मकान को तोड़कर पक्का मकान बनाने की तैयारी शुरू किए इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे और मकान बनाने से पूर्व मकान बनाने के लिए उनके बोलने के बाद पक्का मकान बनाना शुरू किए और मकान चौखट लेवल तक बन गया था आज दोपहर को अचानक जिला प्रशासन का अमला पहुंचा और निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया ।

 

Narayanpur Latest News :  तोड़ने से पूर्व किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन द्वारा हमको नहीं दी गई , जब नगर पालिका के कर्मचारी आकार हमको बनाने बोले तो हम गरीब पक्के मकान बनाने की हिम्मत किए । हमारी पूरी जमा पूंजी और उधारी में समान लाकर बना रहे थे अब सर पर सामना की उधारी के साथ साथ जमा पूंजी डूबने का गम से आंसू रुक नही रहे है जब बड़े लोग नजूल जमीन पर निर्माण करते है तो उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती और जब कोई गरीब अपना आशियाना बनाता है तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर तोड़ देता है ।

 

Saraipali Big News : मंडी परिसर में मनाया गया विकासखंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

 

 

 

वही इस पूरे मामले पर तहसीलदार से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई । बिना किसी सूचना , बिना नोटिस के अचनक की गई कार्यवाही कई सवाल खड़े करता नजर आ रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU