Narayanpur :  नशा विमुक्ति के उद्देश्यों से ओतप्रोत होकर ग्राम गौरदंड में निकाली गई विशाल रैली

Narayanpur : 

Narayanpur :  नशा विमुक्ति के उद्देश्यों से ओतप्रोत होकर ग्राम गौरदंड में निकाली गई विशाल रैली

 

 

Narayanpur :  नारायणपुर ! जिला नारायणपुर के अंतर्गत अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार छोटेडोंगर के पास ग्राम गौरदंड में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विहंगम योग संत समाज जिला नारायणपुर के द्वारा दिनांक 27 व 28 जून 2024 को 02 दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के निमित्त 28.06.2024 को “नशा विमुक्ति” के उद्देश्यों से ओतप्रोत होकर ग्राम गौरदंड में विशाल रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को नशा विमुक्ति का संदेश दिया गया।

तत्पश्चात् दंतेवाड़ा जिले से आई भजन मण्डली के द्वारा सद्गुरू सदाफल देव जी महाराज द्वारा हिमालय में 17 वर्षों की साधन अनुभव से रचित दिव्यतम सद्ग्रंथ “स्वर्वेद” के ऋचाओं का पाठ सहित संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी गई। जिससे भक्त, श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध हो गए।

विहंगम योग संत समाज छ.ग.प्रांत से प्रांतीय पदाधिकारी श्री उमेश पांडे जी के द्वारा उक्त सभा में सद्गुरू की महिमा का बखान करते हुए, ब्रह्मविद्या विहंगम योग के साधन अभ्यास से नशा मुक्ति, कुत्सित मानसिकता, कुंठित, निंदित विचारधाराओं, अवसाद को दूर करने के माध्यम बताया गया, आज के भागदौड़ के जीवन में योग के माध्यम से इस शरीर का सर्वांगीण विकास के साथ जीवन में सत्संग के महत्व को बताया।

सत्संग के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों के द्वारा योग से जीवन में बदलाव लाने की बात कही गई।
ज्ञान के अभाव में जीवन की दुर्गति और पतन को भी स्पष्ट किया गया।

अन्य प्रवक्ताओं के द्वारा भी दो शब्द एवं भजन के माध्यम से बारी बारी से सदगुरू महिमा एवं ज्ञान का गुणगान किया गया।

सत्संग उपरांत पुरोहित सम्मानिय दिनेश बेलसरिया जी (विद्यार्थी) के माध्यम से इस क्षेत्र में वातावरण की शुद्धि एवं सुख शांति, की कामना के लिए 03 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन संपन्न हुआ।

जिसमे प्रमुख यजमान  टीकाराम बेलसरिया सहित ललित कृषाण एवं जम्मूराम नाग जी रहे । भोजन महाप्रसाद वितरण सहित आयोजन का समापन किया गया।

Surguja Big Breaking : आदिवासी महिला की सिर में पत्थर मार कर हत्या से हड़कंप, आरोपी ने सारी हदें पार कर दी, महिला से दुष्कर्म कर उसके प्राइवेट अंग से भी छेड़छाड़ की ,आइये जानें

इस आयोजन में मुख्य अतिथि पिलानाथ बेलसरिया, जय शंकर, जयराम नाग, कार्तिक बेलसरिया जी रहे। कार्यक्रम में ग्राम गौरदंड एवं आसपास के ग्रामीण सत्संग प्रेमी सहित विहंगम योग संत समाज के संभागीय पदाधिकारी वीरेंद्र निषाद, निर्मल बघेल जी जिला नारायणपुर के संयोजक प्रशांत यदु, जिला पदाधिकारी युधिष्ठिर देवांगन, बब्बन यादव, हिराजय निषाद, एस आर कश्यप, जितेंद्र रजक, हरिजय निषाद, बृजलाल कोर्राम, विश्राम मंडावी, श्रीमति नेमकला देवांगन, वंदना देवांगन, खेमिन यदु, पूर्णिमा निषाद, चम्पा पोटाई, सनवारी पोटाई, डोमीन साहू, उषा भोयार, दयावती निषाद, अनार बाई देवांगन, पार्वती सेठिया, सीता यादव, जया यादव, जे एल देवांगन, गौतम वड्डे, दुलमनी शोरी, मंगल कुमेटी, शोभिराम कुमेटी, राजेंद्र बेलसरिया, दोशुराम बेलसारिया, कार्तिक, तुलाराम, जय शंकर नाग, जयराम नाग, सहित ग्राम कोचवाही, कुकड़ाझोर, खडीबहार, करलखा, बेनूर, कलेपाल, आलमेर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU