Nagari Self Help Group नगरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने की बीआरसी की शिकायत

Nagari Self Help Group

Nagari Self Help Group समूह को कार्य ना देकर होटल को दिया जा रहा है कार्य

Nagari Self Help Group नगरी। छत्तीसगढ़ शासन व केन्द्र सरकार द्वारा बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए बालवाड़ी प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक प्रशिक्षणकर्ता को भोजन चाय नाश्ता देना है जिसका कार्य महिला स्व सहायता समूहों को देना था लेकिन शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह नगर पंचायत नगरी को दरकिनार करते हुए नगरी शिक्षा विभाग के बी आर सी के द्वारा अपने किसी परिचित के होटल में खाना नाश्ता का कार्य दिया गया !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Nagari Self Help Group  जिसकी जानकारी महिला स्व सहायता समूह को लगी उनके द्वारा तत्काल क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव व नगरी एसडीएम चंदकांत कौशिक व विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह को शिकायत आवदेन दिया गया।

Nagari Self Help Group जिसको संज्ञान में लेते हुए एस डी एम नगरी ने विभागीय कार्यवाही के लिए बीईओ सतीश प्रकाश सिंह को निर्देश दिया गया एवं कार्य को तत्काल निरस्त करने को कहा और कहा कि शासन का आदेश है की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला स्व सहायता समूहों को कार्य देना है जिसमें नगरी बीआरसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है !

Nagari Self Help Group महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पूनम सेन ने कहा की हम लोग बेरोजगार है कई वर्षों से शासकीय कार्यालयों में भोजन चाय नाश्ता का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन बीआरसी कार्यालय नगरी में बालवाड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षणकर्ता को भोजन देने का कार्य आया था !

 जिसको नगरी बीआरसी द्वारा अपने चाहतों को कार्य दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है शासन के द्वारा स्व सहायता महिला समूह को भोजन का कार्य देना है जो उससे हमको वंचित किया जा रहा है शिकायत करने के लिए समूह की महिलाओं सीमा भट्ट सचिव,प्रेमीन भट्ट,चांदनी निषाद, अनुसुइया गोंडाने,अबिंका ध्रुव,सरोज यादव,शशि निषाद, कमलेश्वरी सोम, भुनेश्वरी निषाद, सदस्य गण उपस्थित थे।

Insect disease of paddy crop धान फसल को कीट व्याधि से बचाने आवश्यक दवाईयों का करें उपयोग
 विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की मुझे शिकायत मिली है नगरी बी ई ओ सतीश प्रकाश सिंह को कार्यवाही करने को कहा एवं समूह की महिलाओं को कार्य देने का निर्देश दिया है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने इस मामले में कहा की उच्च अधिकारी को अवगत कराकर शिकायत पर जांच के लिए आदेश कर दिया गया है एवं संबंधित बी आर सी को नोटिस जारी किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है एवं महिला समूह को कार्य दिया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU