Muzaffarnagar UP News : युवक के पेट से निकले 62 चम्मच, दो घंटे तक चला ऑपरेशन, आईसीयू में भर्ती…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
Muzaffarnagar UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के पेट से 62 स्टील के चम्मच निकाले गए हैं। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Muzaffarnagar UP News : ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के मुताबिक यह शख्स एक साल से चम्मच में खा रहा था। डॉ राकेश खुराना ने एनआई को बताया कि 32 वर्षीय मरीज विजय से पूछा गया कि क्या उसने ये चम्मच खाया है.
तो मरीज ने कहा कि हां ये चम्मच उसने खुद खा लिए हैं।
मुजफ्फरनगर मंदसौर क्षेत्र के 32 वर्षीय विजय को पेट में दर्द की शिकायत थी. दर्द बढ़ने पर परिजन विजय को डॉक्टर के पास लेकर गए। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने विजय को भर्ती कराया।

हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में चम्मच देख डॉक्टर हैरान रह गए। एक-एक कर हटा दिया।
डॉक्टर ने चम्मचों की गिनती की तो 62 चम्मचों की संख्या बताई। यह तेजी से वायरल हो रहा है। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।