अनीता गर्ग
(Muskan Agarwal, resident of Dharamjaygarh) मुख्यमंत्री से लगाई थी गुहार
(Muskan Agarwal, resident of Dharamjaygarh) धर्मजयगढ़ /जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ भेंट मुलाकात के दौरान उच्च शिक्षा के लिए सीएम ने की थी घोषणा ₹2 लाख का चेक मिलने से मुस्कान का चेहरा खिल गया है।
(Muskan Agarwal, resident of Dharamjaygarh) उच्च शिक्षा के लिए मुस्कान अग्रवाल को मुख्यमंत्री से 2 लाख की सहायता राशि दी गई 14 सितंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धर्म जगह आगमन हुआ था जिसमें धर्मजयगढ़ निवासी मुस्कान अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी !
जिस पर भूपेश बघेल ने 2 लाख देने की घोषणा की थी । आज तहसील कार्यालय में पार्षद गगनदीप कोमल कांग्रेसी नेत्री का निजा बेगम के हाथों मुस्कान अग्रवाल को दो लाख की चेक दी गई। जिसे पाकर मुस्कान के चेहरे पर खुशी झलक रही थी ,वही मुस्कान एवं उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री बघेल एवं विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रति आभार व्यक्त किया।