Event मुस्लिम युवकों ने बर्बरता से कर दी हत्या

Event खरोरा। उदयपुर की घटना के विरोध में आज राजधानी रायपुर से लगे खरोरा एवं आसपास के क्षेत्रों में बाजार पुरी तरह बंद रहा।
Event उक्तघटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित कई धार्मिक संगठनों व्दारा 02 जूलाई शनिवार छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान कियाथा।
Event गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को” दर्जी कन्हैयालाल” की दो मुस्लिम युवकों ने बर्बरता से हत्या कर दी थी।
Event हत्या के दौरान उन्होंने तालिबानी आतंकियो की तर्ज़ पर घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। वीडियो में आरोपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान सें मारने की धमकी देते नज़र आ रहे हैं।
वही वीडियो के फैलते ही उदयपुर सहित पुरे देश में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं।
Event इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद व्दारा आयोजित छत्तीसगढ़ बंद को खरोरा के व्यपारीयो ने समर्थन दिया। शहर में सुबह तगड्डा चौक, नये बस स्टैण्ड, पुराने बस स्टैण्ड, सोमवार बाज़ार, केसला चौक, आज़ाद चौक की सभी छोटी बड़ी सभी दुकानें बंद रहीं।
वही नगर केविभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों व्दारा नगर के प्रमुख स्थानों पर शांतिपूर्वक मार्च निकाला गया। दोपहर 1 बजे के आस पास पंडित दिनदयाल तिगड्डा चौक में बंद समर्थकों व्दारा आमसभा कर इस घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
also read : 2022 cricket मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को मिल सकते हैं वार्षिक अनुबंध
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सोनी, नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, तिल्दा जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, सिताराम यादव, चंद्रकुमार डडसेना, तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर, मिथलेश साहू, आयुष वर्मा, सुबोध सेन, सत्या मांडले आदी लोगों ने आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उदयपुर घटना केख़िलाफ़ हिन्दूओ से एक होने की अपील करते हुवे अपराधियों को तात्काल फाँसी देने की माँग की।
इस दौरान प्रमुख रूप सें विश्व विकास ठाकुर, राजेश चौहान, कमलेश बंसल, लखेश्वर वर्मा, पुर्णेन्द्र नायक, दुलेश साहू,, कपिल नशीने, पुर्णेन्द्र पाध्याय, भूपेन्द्र सेन, दिलराजछाबड़ा, भुवनेश्वर सारथी, अभिषेक वर्मा, आदी लोगो सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्नधार्मिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।