-
municipality president – नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन,
-
municipality president जो कि सदैव ही विवादों में स्वयं घिरे रहते हैं और आय दिन थाने में हाज़री देते हैं..
के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर के नित नए विकास कार्यों से बढ़ते हुए कद से भयभीत हो कर षड्यंत्रपूर्वक दबाव बना कर ऑडियो रिकॉर्ड करवाया गया

और अब जैसे ही उपाध्यक्ष पद से स्तीफा प्रस्तावित किया गया
उस ऑडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर , अध्यक्ष की छवि धूमिल करने का असफल प्रयास किया जा रहा है ।
Alsi Read : https://jandhara24.com/news/103664/front-opened-in-annadata/
मामला दल्ली राजहरा वार्ड 10 में निवास करने वाले गुड्डू का है
जहां विगत दिनों उपाध्यक्ष संतोष देवांगन के वार्ड के युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था ,
जिसमे उपाध्यक्ष व वार्ड मुख्या होने के नाते देवांगन ने मोटी रकम देने का वायदा किया गया ।
Also read : खुद चुनाव आयोग में सुधार जरूरी
अब रकम जुटाने के प्रयास में उपाध्यक्ष द्वारा सभी वार्ड वासियों पर दबाव बनाया गया ।
जब बात नहीं बनी तो षड्यंत्रपूर्वक अपने संबंधित को वार्ड 10 निवासी गुड्डू नामक युवक के पास भेज कर अध्यक्ष शीबू नायर जी से बात करवा कर रिकॉर्ड करवाया गया ।
जिसे अब जारी किया जा रहा है ।
इसी सिलसिले में उक्त वार्ड निवासी ने ऑडियो वायरल होते ही सारी सच्चाई बयां की ।
Also read :2022 farmers Nagarnar Steel Plant सैलरी पाइप लाइन के प्रभावित farmers नहीं मिला compensation