Municipal Corporation Bhilai : 11 कर्मचारी हुए इधर से उधर…जानिए किसको कहा मिली ज़िम्मेदारी
रमेश गुप्ता
Municipal Corporation Bhilai : भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई में कार्यरत 11 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर नवीन पदस्थापना दी गई है।

Municipal Corporation Bhilai : निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक लीला लहरी सहायक ग्रेड 3 जनगणना विभाग को भवन अनुज्ञा शाखा में, महेश कुमार देवांगन सहायक
https://jandhara24.com/news/149391/unique-news/
Municipal Corporation Bhilai : ग्रेड 3 जनगणना विभाग को भवन अनुज्ञा शाखा में, वीरेंद्र चतुर्वेदी सहायक ग्रेड 3 भवन अनुज्ञा शाखा को लेखा शाखा कैशियर कार्य हेतु, हरिओम गुप्ता सहायक राजस्व निरीक्षक
राजस्व विभाग बेदखली दल को राजस्व विभाग में लिपिकीय कार्य हेतु, तेजस्व गुप्ता स्वच्छता पर्यवेक्षक सिटी बस विभाग/एमएमयू को राजस्व विभाग में लिपिकीय
कार्य हेतु, तोसेंद्र साहू स्वच्छता पर्यवेक्षक विधि विभाग को वर्तमान कार्य के साथ-साथ राजस्व विभाग में लिपिकीय कार्य हेतु, सागर दुबे स्वच्छता पर्यवेक्षक भवन अनुज्ञा शाखा को जोन क्रमांक 4 में जन स्वास्थ्य विभाग में,
लक्ष्मी नारायण पटेल सफाई कामगार राजस्व विभाग को जनगणना विभाग में भृत्य कार्य हेतु, कुमारी बाई कुक राजस्व
विभाग को जनगणना विभाग में भृत्य कार्य हेतु, एवन वर्मा चौकीदार भवन अनुज्ञा शाखा को जनगणना विभाग में तथा शशि भूषण मोहंती चौकीदार भवन अनुज्ञा शाखा को जनगणना विभाग में पदस्थ किया गया है।
