Mumbai Stock Exchange : एमएसपी बढ़ने से शेयर बाजार उफान पर, आइये जानें संवेदी सूचकांक

Mumbai Stock Exchange :

Mumbai Stock Exchange :  एमएसपी बढ़ने से शेयर बाजार उफान पर

 

Mumbai Stock Exchange :  मुंबई !  विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर धान समेत चौदह खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के सरकार के फैसले से उत्साहित निवेशकों की कमोडिटीज, ऊर्जा, धातु और रियल्टी समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार गुलजार रहा।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 141.34 अंक की तेजी के साथ 77,478.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.00 अंक मजबूत होकर 23,567.00 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.55 प्रतिशत चढ़कर 46,086.53 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत उछलकर 51,906.49 अंक पर बंद हुआ।


इस दौरान बीएसई में कुल 3981 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2282 में तेजी जबकि 1571 में गिरावट रही वहीं 128 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयर लाभ में जबकि 21 के नुकसान में रहे वहीं एक में टिकाव रहा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल सत्र 2024-25 के लिए धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत चौदह खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। धान की एमएसपी को 117 रुपये बढ़कर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।


इससे हुई ज़बरदस्त लिवाली की बदौलत बीएसई के 13 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.88, ऊर्जा 0.90, वित्तीय सेवाएं 0.46, इंडस्ट्रियल्स 0.50, बैंकिंग 0.61, धातु 1.87, तेल एवं गैस 0.81, रियल्टी 1.97 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.42 प्रतिशत मजबूत रहे।

CG Breaking News : न्यायधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के संकेत


विश्व बाजार का रुख सकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, जर्मनी का डैक्स 0.66, जापान का निक्केई 0.16 और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU