Mumbai Police : मुंबई पुलिस को मिली धमकी का बिजनौर कनेक्शन आया सामने

Mumbai Police :

Mumbai Police : मुंबई पुलिस को मिली धमकी का बिजनौर कनेक्शन आया सामने

 

Mumbai Police :
Mumbai Police : मुंबई पुलिस को मिली धमकी का बिजनौर कनेक्शन आया सामने

Mumbai Police : बिजनौर । मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर आतंकी हमलों की धमकी देने के मामले के तार बिजनौर से जुड़े हुए पाए गए हैं। वाट्सएप पर आए दस मोबाइल नंबरों में आठ बिजनौर जिले के हैं। मुंबई से मिली जानकारी के बाद यूपी एटीएस ने मोहल्ला काजीपाड़ा के एक युवक से पूछताछ की थी।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Mumbai Police : 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की साजिश का किया गया दावा

Mumbai Police : धमकी के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से दावा किया था कि आरोपित 26/11 के जैसे आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की। इस जांच में आठ मोबाइल नंबर बिजनौर और एक मुजफ्फरनगर का निकला। तीन नंबर पहले ही बंद हो चुके हैं। प्रकरण के तार बिजनौर जिले से जुडऩे के बाद जांच एजेंसियों सतर्क हुईं।

Mumbai Police : एटीएस की टीम बिजनौर पहुंची, युवक से की पूछताछ

 सोमवार को पांच सदस्यों की एटीएस टीम बिजनौर पहुंची थी। बताया जाता है कि उन्होंने नगर के काजीपाड़ा के रहने वाले युवक से लगभग तीन घंटे तक शहर कोतवाली में पूछताछ की थी। टीम ने उससे मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी ली।

तीन घंटे पूछताछ के बाद एटीएस ने युवक को छोड़ दिया और चली गई। एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि उन्हें टीम के आने की जानकारी है, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी साझा नहीं की है। गौरलतब है कि एटीएस पूर्व में भी जिले में आ चुकी है।

Mumbai Police :
Mumbai Police : मुंबई पुलिस को मिली धमकी का बिजनौर कनेक्शन आया सामने

Congress is now a sinking ship : कांग्रेस अब एक डूबता जहाज

 स्पीलिंग माड्यूल के लिए भी जिला बदनाम रहा है। कई मामलों में यहां से तार जुड़े पाए जा चुके हैं। मौहल्ला जाटान में हुए ब्लास्ट के बाद जिला देशभर में चर्चित हो गया था। यहां से फंडिंग के आरोप के मामले में भी गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में जांच एजेंसियां की यहां पर निगाह रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU