Mumbai Police
Mumbai Police : मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर कॉल कर एक शख्स ने दावा किया कि उसे दाऊद इब्राहिम गिरोह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धम्की दी है
Mumbai Police : कॉल करने वाले ने ये भी कहा कि अगर उसका मेडिकल नहीं कराया गया तो वो जेजे हॉस्पिटल को भी बम से उड़ा देगा. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और उसने कॉलर का पता लगा लिया. पुलिस ने कॉलर को मुंबई के चुनभट्टी इलाके से हिरासत में लिया और उसके खिलाफ IPC की धारा 502 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि ‘दाऊद इब्राहिम गिरोह के नाम पर मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे कॉल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने दावा किया था कि दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए कहा था.
https://jandharaasian.com/cg-assembly-election-result-2023/
पुलिस ने आगे बताया फोन करने वाले ने जे जे अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’
इससे पहले भी मुंबई पुलिस को एक ऐसा ही एक धमकी भरा संदेश मिला था. इसमें मैसेज भेजने वाले शख्स ने धमकी दी थी कि अगर भारत सरकार 500 करोड़ रुपये का भुगतान करने और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में विफल रही तो पीएम मोदी और अहमदाबाद में उनके नाम पर बने स्टेडियम को उड़ा देगा.