Mumbai Breaking : मुंबई के 50 अस्पतालों को ईमेल के जरिये मिली बम की धमकी

Mumbai Breaking :

Mumbai Breaking :  मुंबई के 50 अस्पतालों को ईमेल के जरिये मिली बम की धमकी,जांच में झूठी निकली

 

 

 

Mumbai Breaking :  मुंबई !   महाराष्ट्र में मुंबई के 50 अस्पतालों को कथित तौर पर ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया और सुरक्षा अधिकारियों को आपातकालीन उपाय करने तथा तोड़फोड़-रोधी जांच करने के लिए बाध्य होना पड़ा, जो घंटों तक चली।


Mumbai Breaking :   आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जांच के बाद सभी धमकियां झूठी निकलीं। शहर के जिन अस्पतालों को ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली, उनमें जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जे जे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल शामिल हैं।

Ambikapur Latest News : मन में आस्था के दीप जलाने श्रीराम लला के दर्शन को निकले श्रद्धालु

 


Mumbai Breaking :   पुलिस ने कहा, “स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गये थे। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की पहचान और धमकी के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU