MP Sehore Big Crime News : युवक को 7 टुकड़ों में काटा, 5 दिन से कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था आरोपी…जाने मामला
MP Sehore Big Crime News : सीहोर. mp के सीहोर में एक दिल दहला देने वाली हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हमलावर ने एक शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे 7 टुकड़ों में काट डाला. इस जघन्य वारदात को जिले के एक ईंट-भट्ठे पर अंजाम दिया गया.

https://jandhara24.com/news/160928/jobs-for-10th-12th-pass/
MP Sehore Big Crime News : हत्या की इस घटना से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहां काम कर रहे मजदूर और मौजूद अन्य लोग बस चीखते-चिल्लाते रह गए. खौफनाक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हत्याकांड के बाद जिले के पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई.