MP CRIME : रनेह थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही
MP CRIME : दमोह ! जिले के रनेह थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों से विक्टोरिया शासन काल के 140 नग चांदी के सिक्के और 1 डिटेक्टर मशीन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जब्त सिक्को की कीमत करीब 91000/- बताई गई है।
बताया जा रहा पुलिस ने कस्बा भृमण के दौरान बाइक सवार दो लोगो को रोककर पूछताछ की जिंसमे आरोपी दुर्गेश अहिरवार और राहुल अहिरवार निवासी सकोर से मेटल डिटेक्टर और 70 नग सिक्के बरामद किये।
MP CRIME : पूछताछ में आरोपियों ने एक अन्य गुड्डू उर्फ मोहन लोधी निवासी लरगुवापटी थाना नोहटा को पकड़कर उसके कब्जे से भी 70 नग सिक्के बरामद किए !
इस प्रकार 3 आरोपियो से पुलिस ने 140 नग सिक्के जब्त किए यह सभी सिक्के करीब 140 वर्ष पुराने महारानी विक्टोरिया शासन काल के बताए जा रहे हैं, जो आरोपियों को खेत की मेड पर खुदाई के दौरान मिले थे जो कि तीनों आरोपियों ने आधे आधे बांट लिए थे।
Steel plant : जमीन गई, प्लांट में नहीं मिली नौकरी, भुखमरी की दहलीज पर बेटियां अनशन पर
रनेह थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 20 भारतीय निखात निधि अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मामला जांच में लिया है