MP Bhopal News : आज से बंद रहेंगी मीट की दुकानें, खुला मिला तो होगा लाइसेंस रद्द…
MP Bhopal News : भोपाल। देशभर में आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। दो वर्ष बाद शुक्ल योग, चित्रा नक्षत्र में बुधवार को गणेश चतुर्थी का संयोग बन गया है. बप्पा के स्वागत के लिए भोपाल पूरी तरह तैयार है।

Also read :Bhanupratappur : बड़े साहब बिक्री बढ़ाने में नही बल्कि छटनी करने में रूचि दिखा रहे
MP Bhopal News :आज गणेश जी घर-घर जाकर बड़े-बड़े पैनल लगाएंगे। इसके लिए राजधानी में जगह-जगह गणेश जी की झांकियों के आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं.
दो साल बाद शहर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका ने 26 जुलाई को ही आदेश जारी कर दिया था।

इस तारीख तक रहेगा प्रतिबंध
गणेश चतुर्थी के पहले दिन नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके चलते 11 सितंबर तक दुकान बंद रखने के साथ मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि डोल ग्यारस 6 सितंबर को पर्युषण पर्व का अंतिम दिन/9 सितंबर और 11 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है. पर्युषण पर्व में क्षमा दिवस।

लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा
MP Bhopal News : राजधानी भोपाल नगर निगम के अंतर्गत मांस बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। यदि कोई इन तिथियों पर मांस बेचते पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। पुलिस कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी।

इसके लिए नगर निगम के अधिकारी लगातार इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि मांस की बिक्री को लेकर भोपाल नगर निगम सख्त हो गया है. त्योहारों को देखते हुए नगर निगम ने मीट की बिक्री को लेकर निर्देश जारी किया है.