Rescue बंधक बनाए गए 14 मजदूरों का पुलिस व प्रशासन ने किया रेस्क्यू

Rescue

 Rescue परिजनों ने राहत की सांस ली

 Rescue सूरजपुर। Rescue आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर रखे गए 14 श्रमिकों को सूरजपुर पुलिस व प्रशासन ने मुक्त कराया है। सभी मजदूरों के सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Rescue  05 जुलाई को ग्राम सलका उमेश्वरपुर निवासी लालसाय पिता माझी ने लिखित आवेदन दिया कि आंध्रप्रदेश में 14 लडक़ों को श्रमिक के रूप में काम करने ठेकेदार नरबदिया पति संतोष निवासी बांगों के द्वारा ले जाकर आंध्रप्रदेश में बंधुआ मजदूर बनाकर कार्य कराया जा रहा है।

 Rescue मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस व श्रम विभाग की संयुक्त टीम को आंध्रप्रदेश जाकर रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को सकुशल घर वापसी कराने के निर्देश दिए।

पुलिस व श्रम विभाग की संयुक्त टीम खोज-बन और जांच पड़ताल करते हुए ग्राम होलामुण्डा, थाना होलामुण्डा, जिला करनुल आंध्रप्रदेश पहुंची और ठेकेदार के चंगुल से 14 श्रमिकों को सकुशल घर वापसी कराया है जिसमें से 7 बाल श्रमिकों थे जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष काउसलिंग कराकर परिजनों को समिति द्वारा सुपुर्द किया गया।

ALSO READ : Bribe तहसीलदार पर आरोप, रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध ढंग से आदेश पारित

तत्परता पूर्वक किए गए इस रेस्क्यू के लिए मजदूरों एवं उनके परिजनों ने सूरजपुर पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, एएसआई विराट विशी, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, रविशंकर किण्डो, आरक्षक बालिक राम, निशांत टोप्पो, युवराज सिंह, रौशन सिंह, श्रम विभाग के रमेश साहू सक्रिय रहे।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU